नोएडा के सेक्टर-30 में सुप्रीम कोर्ट की एक महिला वकील की हत्या हुई है और इस हत्या को अंजाम देने का मकसद एक कोठी है. जिसके बाद अब इस मामले में इस महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-30 में जिस सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या हुई है उसका नाम रेनू सिन्हा है और वो 61 साल की है. वहीं इस मामले में रेनू सिन्हा के पति नितिन नाथ सिन्हा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि सेक्टर-30 स्थित कोठी को बेचना चाह रहे थे, जिसका पत्नी रेणु सिन्हा विरोध कर रही थी जिसकी इस वजह से उन्होंने पत्नी की कथित तौर पर हत्या की.
Also Read- दलित लड़की से रेप और पिता की हत्या, यूपी में बीजेपी नेता है हैवानियत में संलिप्त!.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रेनू सिन्हा बहन दो दिन से उन्हें फोन कर रही थीं. रेनू ने जब दो दिन तक फोन रिसीव नहीं किया तब उसकी रेनू की बहन ने रेनू के पति को कॉल किया और उसने भी फोन नहीं उठाया जिसके बाद रेनू की बहन ने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस रेनू की कोठी पर पहुंची. जहाँ छानबीन के दौरान बाथरूम के अंदर देखा तो वहां रेनू की लाश पड़ी हुई थी. वहीं इसके बाद इस मामले की जाँच शरू हुई और पुलिस ने रेनू के पति की खोज शुरू कर दी.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि रेनू के हत्या उसके पति द्वार की गयी है जिसके बाद पुलिस रेनू के पति की खोज में लग गयी और बीती रात को पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दरअसल, रेनू का पति हत्या के बाद वो कोठी के ही स्टोर रूम में छिप गया था और देर रात 3 बजे पुलिस ने उसे स्टोर रूम से बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तब उसने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए.
पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
पूछताछ में सिन्हा ने बताया कि वो भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के पूर्व अधिकारी हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद वह एक अमेरिकन कंपनी में भी काम कर चुके हैं. वहीं वो अपनी पत्नी रेणु सिन्हा के साथ सेक्टर-30 के डी-ब्लॉक स्थित कोठी में रहता था. इसी के साथ आरोपी अजय नाथ ने ये भी खुलासा किया कि उसकी बीवी रेनू कैंसर से पीड़ित थी. उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था. जिसके बाद एक महीने पहले ही वो ठीक हुई थी. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ और ये विवाद कोठी को चार करोड़ रुपये में बेचने को लेकर था.
कोठी के कारण की हत्या
वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकरी दी कि सिन्हा ने पूछताछ में खुलासा किया वह अपनी कोठी को चार करोड़ रुपये में बेचने जा रहा था. कुछ एडवांस भी उसने ले लिया था. लेकिन रेनू उसे कोठी बेचने नहीं दे रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने धारदार हथियार से रेनू की हत्या कर डाली फिर स्टोर रूप में जाकर छुप गया. वहीं सिन्हा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था. जब पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली, तो आरोपी पुलिस को अपने घर पर मिला.
Also Read- Ayodhya Female Constable case : महिला सिपाही से दरिंदगी में अभी तक क्या क्या हुआ?.