दिल्ली-एनसीआर से जुड़े गाज़ियाबाद में अवैध तरीके से घर पर कब्जा करने का एक मामला सामने आया था और ये मामला किराएदार और कथित पत्रकार मनु भारद्वाज द्वारा एक प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने को लेकर है. पत्रकारिता का नाम लेकर प्रॉपर्टी में अवैध रूप से रह रहा मनु भारद्वाज और उसका बेटा दिव्यांश उसी प्रॉपर्टी के नए मालिक को भी जमकर परेशान कर रहा है और प्रॉपर्टी के मालिक दिन प्रतिदिन प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं. मकान मालिक को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज हो रही नोकझोंक के बीच प्रॉपर्टी के मालिक को अब आत्महत्या जैसे विचार भी आने लगे हैं. मकान मालिक कहीं से भी इस मामले में गलत नहीं हैं लेकिन माफियों के संरक्षण में मनु भारद्वाज और उसके बेटे दिव्यांश ने प्रॉपर्टी के मालिक का जीना हराम कर दिया है!
Also Read- मुझे ख़ुश करो नहीं तो…भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना दिल्ली सरकार का हसनपुर डिपो.
मनु भारद्वाज और उसके बेटे के नए-नए तिकड़म से परेशान हुए मकान मालिक
एक मकान खरीदने के लिए एक शख्स अपनी ज़िन्दगी की खून पसीने की पूरी कमाई लगा देता है लेकिन मनु भारद्वाज जैसे माफिया अवैध रूप से कब्ज़ा कर वहां बड़े ठाठ से रहते हैं. मकान मालिक अपने पूरे परिवार के साथ अपने खरीदे हुए घर के नीचे वाले हिस्से में रहते हैं जबकि माफिया मनु भारद्वाज उपर वाली मंजिल में कब्ज़ा जमाए बैठा है. मकान मालिक के तीन छोटे बच्चे हैं और उनका पूरा परिवार आये दिन मनु भारद्वाज और उसके बेटे दिव्यांश के नए-नए तिकड़म से परेशान रहता है. हाल ही में मनु भारद्वाज ने ऊपर वाली मंजिल में पानी भर दिया जिसकी वजह से नीचे वाले हिस्से में रहने वाले मकान मालिक के घर में पानी टपक रहा है और आलम ये हैं कि पानी के कारण से जहाँ दीवारों में सीलन आ गयी है तो वहीं छत से भी पानी भी टपक रहा है जिसकी वजह से घर की दीवारों करंट दौड़ रहा है. मनु भारद्वाज खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताता है और पत्रकारिता के नाम पर लोगों को डरा-धमका कर उनकी संपति पर अवैध कब्ज़ा जमा कर बैठा हुआ है.
Ghaziabad नेहरू नगर का मामला आया सामने… मकान-मालिक अपने ही घर में डर के साये में रहने को मजबूर. मनु भारद्वाज नाम का माफ़िया ने इनके घर में कब्ज़ा जमाए बैठा है और रोजाना नए नए कुकृत्य करता है… कृपया मामले का संज्ञान ले… @Uppolice @Ghaziabad365 @dm_ghaziabad @ghaziabadpolice… https://t.co/JwgCLSc2B8
— Nedrick News (@nedricknews) August 6, 2023
जानिए क्या है पूरा मामला
अवैध रूप से रह रहे किराएदार जिसका नाम मनु भारद्वाज बताया जा रहा है, वो 6 साल से अवैध रुप से कब्जा जमाकर एक मकान में रह रहा है. पेशे से वो खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताता है लेकिन ये वो लोग हैं, जो पत्रकारिता और पत्रकारों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं.
इस मामले में हमने जब पड़ताल की तो पता चला कि जब उसने मकान किराए पर लिया था तो उसका रेंट एग्रीमेंट 11 महीने का था, जिसे उसने फिर कभी रिन्यू नहीं कराया और तब से ही उसने मकान पर कब्जा जमाकर रखा है. रेंट चुकाने में आनाकानी करने, मकान मालकिन को धमकाने और उन्हें प्रताड़ित करने समेत कई मामलों को लेकर चीजें पहले भी सामने आ चुकी हैं. लोकल थाने मे भी मामला दर्ज है यहां तक कि उससे प्रताड़ित होकर मकान मालकिन जो कि लगभग 80 साल की एक बुजुर्ग हैं, उन्होंने कई बार इस मामले के निपटारे के लिए पुलिस का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन पुलिस लगभग मूकदर्शक बनी रही. आखिर मे वहां के चौकी इंचार्ज ने उनकी मदद की और मनु भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी. इसके बाद मनु भारद्वाज ने घर खाली करने का आश्वासन दिया मगर परेशानी और डर का आलम यह हुआ कि न चाहते हुए भी उस बुजुर्ग महिला को अपना घर बेचना पड़ा. दिसंबर 2022 में उस बुजुर्ग महिला ने अपना घर बेच दिया. लेकिन इस व्यक्ति ने तब भी मकान खाली नहीं किया और धूर्तता पूर्वक वहां बना रहा.
प्रॉपर्टी डीलर ने रचा षड्यंत्र
इस मकान को प्रॉपर्टी डीलर ओम पाल और सुमित गर्ग की मदद से नए मालिक को बेचा गया. प्रॉपर्टी डीलर ओम पाल और सुमित गर्ग को मनु भारद्वाज वाले मामले की पूरी जानकरी थी और इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए उन्होने एक षड्यंत्र बनाया. प्रॉपर्टी डीलर ने नए मकान मालिक को इस प्रॉपर्टी की कई सारी खासियत बताई लेकिन मनु भारद्वाज वाले मामले की सही जानकारी नहीं दी. प्रॉपर्टी डीलर ओम पाल और सुमित गर्ग मनु भारद्वाज सिर्फ एक बार बातचीत की और बाकी सभी बातें फोन पर तय की. प्रॉपर्टी डीलर ने नए मकान मालिक को मनु भारद्वाज को लेकर सिर्फ इतना बताया कि मनु भारद्वाज यहाँ पर किरायेदार के रूप में रहता हैं और जब ये प्रॉपर्टी आपकी हो जाएगी तब ये किरायेदार यहाँ से चला जायेगा. वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रॉपर्टी मरहमत और पेंट करने का काम भी चला रहा है और इस तरह की साजिश रचकर प्रॉपर्टी डीलर ओम पाल और सुमित गर्ग ने ये प्रॉपर्टी नए मकान मालिक को बेच दी.
Also Read-गाजियाबाद में किराये पर मकान देना हुआ ख़तरनाक, पढ़ें पूरी ख़बर.