Trending

Suraj Bihari Murder: 2.5 करोड़ की डिफेंडर, लाखों की पिस्टल… एक इंस्टाग्राम पोस्ट बना सूरज बिहारी की हत्या की वजह

Nandani | Nedrick News
Purnia
Published: 30 Jan 2026, 08:07 AM | Updated: 30 Jan 2026, 08:07 AM

Suraj Bihari Murder: पूर्णिया में मंगलवार को सोशल मीडिया से जुड़ा एक विवाद ऐसा भड़का कि उसने एक युवा कारोबारी की जान ले ली। शहर के जाने-माने कारोबारी और सोशल मीडिया पर काफी फेमस ब्लॉगर सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पीछे से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोलियां लगते ही 28 साल के सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हैरानी की बात यह है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

सूरज बिहारी सिर्फ एक कारोबारी नहीं थे, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी अलग पहचान थी। वे वीडियोग्राफी और ब्लॉगिंग के शौकीन थे और अपनी लग्जरी लाइफ-स्टाइल को अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करते रहते थे। शहर में उनकी ढाई करोड़ रुपये की डिफेंडर कार, 22 लाख रुपये की पिस्टल और निजी सुरक्षा गार्ड्स की काफी चर्चा रहती थी। सूरज अपनी सुरक्षा के लिए 2 से 3 प्राइवेट गार्ड रखते थे, जिन पर हर महीने करीब एक लाख रुपये खर्च होता था।

और पढ़ें: Gurugram Love Jihad case: हिंदू बनकर शादी, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव! गुरुग्राम में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बचपन से बिजनेस में दिलचस्पी (Suraj Bihari Murder)

सूरज को बचपन से ही बिजनेस में रुचि थी। कम उम्र में ही वे अपने पिता जवाहर यादव के कारोबार से जुड़ गए थे। महज 20 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेस की पूरी कमान संभाल ली। पिता के काम को आगे बढ़ाते हुए सूरज ने शहर में मक्के के 18 गोदाम खड़े किए। इसके अलावा उनका बिल्डिंग मैटेरियल का भी बड़ा कारोबार था। रियल एस्टेट में निवेश कर उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया। बताया जाता है कि सूरज का सालाना टर्नओवर करीब 15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था।

महंगी गाड़ियों और शूटिंग का शौक

सूरज बिहारी को महंगी कारों और बाइक्स का खास शौक था। डिफेंडर के अलावा उनके पास करीब 20 लाख रुपये की स्कॉर्पियो और ढाई लाख रुपये की एक बाइक भी थी। वे शूटिंग के भी शौकीन थे। उनके दोस्त बताते हैं कि सूरज हाई-प्रोफाइल लाइफ जीते थे। घूमना, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जाना और नई जगहों पर जाना उन्हें बेहद पसंद था।

शोहरत के लिए शुरू की ब्लॉगिंग

सूरज ने शोहरत और पहचान के लिए ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। वे हर दो-तीन दिन में सोशल मीडिया पर नए वीडियो पोस्ट करते थे। उनकी लग्जरी लाइफ-स्टाइल देखकर लोग तेजी से उनसे जुड़ने लगे। महज एक साल के भीतर इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए, जबकि फेसबुक पर भी 11 हजार से अधिक लोग उन्हें फॉलो करने लगे थे।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड की वजह एक इंस्टाग्राम पोस्ट बताई जा रही है। सूरज की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनकी डेढ़ साल की बेटी है। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। विवाद की शुरुआत उनके छोटे भाई उदय यादव के दोस्त सूरज शर्मा द्वारा एक लड़की की फोटो शेयर करने से हुई। लड़की के बॉयफ्रेंड स्नेहिल झा ने पहले सूरज शर्मा और फिर उदय यादव से झगड़ा किया।

मामला सुलझाने पहुंचे सूरज, चली गोलियां

मामले को शांत कराने के लिए सूरज बिहारी खुद बीच-बचाव करने पहुंचे। 27 जनवरी की सुबह वे अपने भाई उदय यादव और उसके दोस्त के साथ मरंगा वसंत विहार फन सिटी पार्क के पास पहुंचे। इसी दौरान स्नेहिल झा के पक्ष से आए ब्रजेश सिंह ने कमर में छिपी पिस्टल निकालकर पांच राउंड फायरिंग कर दी। तीन गोलियां सूरज को चेस्ट, पेट और बाएं हाथ में लगीं। गोलियां लगते ही वे वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ब्रजेश सिंह अपने भाई नंदू सिंह और करीब 20-25 गुर्गों के साथ वहां पहुंचा था। अचानक हुई फायरिंग के दौरान सूरज के गार्ड और रिश्तेदार किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

48 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं

घटना के 48 घंटे बाद भी स्नेहिल झा, ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि इस मामले में तीन स्पेशल टीमों का गठन किया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

नेताओं ने जताया दुख

इस हत्याकांड के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूरज बिहारी के पिता से फोन पर बात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल सूरज बिहारी की हत्या के बाद पूरे पूर्णिया शहर में डर और गुस्से का माहौल बना हुआ है।

और पढ़ें: Patna NEET Student Death: पटना हॉस्टल मौत केस में FSL का बड़ा खुलासा! कपड़ों पर मिला स्पर्म, DNA जांच से खुल सकता है राज़

Nandani

nandani@nedricknews.com

नंदनी एक अनुभवी कंटेंट राइटर और करंट अफेयर्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में चार वर्षों का सक्रिय अनुभव है। उन्होंने चितकारा यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने न्यूज़ एंकर के रूप में की, जहां स्क्रिप्ट लेखन के दौरान कंटेंट राइटिंग और स्टोरीटेलिंग में उनकी विशेष रुचि विकसित हुई। वर्तमान में वह नेड्रिक न्यूज़ से जुड़ी हैं और राजनीति, क्राइम तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों पर मज़बूत पकड़ रखती हैं। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड-हॉलीवुड और लाइफस्टाइल विषयों पर भी व्यापक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds