Trending

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत…लोगों का फूटा गुस्सा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Jan 2021, 12:00 AM | Updated: 23 Jan 2021, 12:00 AM

बीते साल केरल में प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में बम रखकर खिलाने की जो घटना सामने आई थीं, उसने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया था। इस घटना पर सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का गुस्सा फूटा था, वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी आगबबूला हो गए थे। बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता का एक और मामला तमिलनाडु से सामने आया है।

तमिलनाडु के नीलगिरी में कुछ शरारती तत्वों ने एक हाथी के ऊपर जलता हुआ टायर फेंक दिया गया, जिसके चलते हाथी की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई यही सोच रहा होगा कि कैसे इंसान जानवर बन गया और बेजुबान के साथ इस तरह की घटिया हरकत की।

जानिए पूरा मामला…

मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला नीलगिरी के मसिनागुड़ी क्षेत्र का है। यहां पर किसी शख्स ने हाथी पर टायर में आग लगाकर फेंक दिाय। जलता हुआ टायर हाथी के कान में जा फंसा, जिसकी वजह से वो तड़पता हुआ दर्द के कारण ईधर-उधर भागने लगा। हाथी के कान और उसके आसपास का हिस्सा इस दौरान बुरी तरह से झुलस गया।

हाथी को घायल हालत में वन रेंजर्स इलाज के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व लेकर जाया गया। जहां पर वन विभाग ने काफी कोशिश की, लेकिन उनके तमाम कोशिशों के बावजूद हाथी को बचाया नहीं जा पाया। इलाज के दौरान हाथी की मौत हो गई। फिर हाथी को क्रेन की मदद से ट्रक में लादकर अंतिम क्रिया के लिए लेकर जाया गया।

अंतिम विदाई देते रोए वन रेंजर

इस हाथी की अंतिम विदाई की भी वीडियो सामने आई, जिसमें एक वन रेंजर उसे सूंड पकड़कर रोते हुए देखा जा रहा है। वन रेंजर हाथी को अंतिम विदाई देते हुए उसकी सूंड पकड़कर देखने लगे। जिसे देखकर हर किसी के आंख में आंसू आ रहे हैं। ट्विटर पर ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और लोग अपनी अपनी राय इस पर दे रहे हैं। ट्विटर पर लगातार #ElephantDeath ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है, जिसको लेकर कई लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। तो कुछ लोग वन रेंजर की रोती हुई वीडियो पर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

हाथी के साथ क्रूरता पर फूटा गुस्सा 

एक यूजर ने महात्मा गांधी के विचार ट्वीट करते हुए लिखा- “महात्मा गांधी कहते थे- ‘किसी राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो अपने यहां जानवरों के साथ कैसा बर्ताव करता है।’ जानवरों का सम्मान करें..उससे ज्यादा उनको प्यार करें, वो कभी भी निराश नहीं करेंगे।”

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत...लोगों का फूटा गुस्सा — Nedrick News

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कोई व्यक्ति कैसे इतनी क्रूरता कर सकता है? बेचारा जानवर…हम इस धरती पर वायरस हैं। अपने आसपास की हर चीजों को मार देते हैं। उम्मीद हैं कि इन लोगों को तुरंत ही सजा मिले।’

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत...लोगों का फूटा गुस्सा — Nedrick News

एक और शख्स ने कहा- ‘हम क्या बन गए हैं? इसलिए प्रकृति इंसानों पर कहर ढाह रही है। एक इंसान के तौर पर मेरे पास कुछ कहने को नहीं है…इन घटना ने सच में मेरी आंख में आंसू ला दिए।’

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत...लोगों का फूटा गुस्सा — Nedrick News

इसके अलावा एक और शख्स ने वन रेंजर की रोते हुए वीडियो शेयर कर कहा- ‘इस वीडियो को देखने के बाद मैं भी भावुक हो गया। इंसानों और जानवरों के बीच का प्यार काफी खार होता है। इस वीडियो को हर किसी को देखनी चाहिए।’

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत...लोगों का फूटा गुस्सा — Nedrick News

बता दें कि वीडियो से दो लोगों की पहचान हुई थी, जिनको गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल बताया जा रहा है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds