Trending

इस तरह बॉलीवुड को मिला नया खलनायक, रातों रात स्टार बना खूंखार ‘जगीरा’

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 02 Aug 2023, 12:00 AM

Actor Mukesh Tiwari full Details in Hindi – हिंदुस्तान में सिर्फ तीन ही चीज़ें चलती है…फिल्म्स, क्रिकेट और शादियां, ये डायलॉग बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी ने एक फिल्म में कहा था और ये डायलॉग उनपर सटीक बैठता है क्योंकि बॉलीवुड में जहाँ रोज हर दिन एक नए स्टार का जन्म होता हैं तो वहीं अपनी पहली ही फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी भी रातोंरात स्टार बन गए लेकिन उन्हें स्टार बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ अमरीश पुरी-डैनी का था और आज के समय में बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी एक सफल एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हुए हैं.

Also Read- इन 10 पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं बॉलीवुड के ये सॉन्ग. 

जगीरा का रोल करके हुए फेमस 

दरअसल, 1998 में फिल्म ‘चाइना गेट’ आई और ये फिल्म हिट साबित हुई. इस फिल्म में जहाँ ओम पुरी, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, डैनी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, समीर सोनी , अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी उर्मिला मातोंडकर ने काम किया था तो वहीं इस फिल्म में मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari Debut Film) ने विलेन जगीरा (Jageera) का किरदार निभाया लेकिन इस फिल्म में काम करने के दौरान मुकेश अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, डैनी को देख कांपने लगे थे और इसकी वजह थी बॉलीवुड के इन दिग्गज एक्टर के साथ बराबरी का काम करना.

jagira
Source- Google

जब शूटिंग के दौरान भूल गए डायलॉग्स 

एक इंटरव्यू में मुकेश तिवारी (Actor Mukesh Tiwari dialogues) अपने विलेन जगीरा के किरदार के बारे में बताया कि जब वो फिल्म चाइना गेट शूट पर पहुंचे तो सामने ओम पुरी, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, डैनी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, जैसे अभिनेताओं को देखकर इस बात परेशान हो गए कि वो इन दिग्गज एक्टर के साथ बराबरी का रोल कैसे कर पाएंगे और इस वजह से शूटिंग के दौरान वो डायलॉग्स ही भूल गये लेकिन इस बीच सभी दिग्गज एक्टरों ने उनकी मदद की.

एक्टर अमरीश पुरी और डैनी ने की मदद – Mukesh Tiwari full Details

vasuli bhai
Source- Google

मुकेश ने बताया कि फिल्म चाइना गेट (Mukesh Tiwari in China Gate) में वो सहायक की भूमिका में नहीं थे वो एक्टर के साथ बराबरी के विलेन का रोल प्ले कर रहे थे लेकिन सभी अभिनेताओं ने मेरी इस परेशानी का समझा और मेरी मदद की. मुकेश ने बताया अमरीश पुरी-डैनी खुद उनके पास आए और उन्हें हिम्मत दी कि आप बहुत शानदार करेंगे और फिर मुकेश ने इस फिल्म में ऐसी एक्टिंग की कि अपनी पहली ही फिल्म से छा गये और चाइना गेट में जहाँ सभी एक्टर की एक्टिंग की तारीफ हुई तो वहीं फिल्म के विलेंन का किरदार निभाने वाले मुकेश भी बड़े परदे पर छा गए हैं. इस बेहतरीन एक्टिंग के बदौलत उन्हें प्रकाश झा ने फिल्म गंगाजल के बच्चा यादव का किरदार निभाने का मौका मिला.

एक्टिंग के साथ अब फिल्म प्रोड्यूसर भी है मुकेश 

इस तरह बॉलीवुड को मिला नया खलनायक, रातों रात स्टार बना खूंखार 'जगीरा' — Nedrick News

जहाँ प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में बच्चा यादव (Baccha Yadav Film Gangaajal movie) का किरदार निभाने के बाद मुकेश और ज्यादा फेमस हुए तो वहीं उन्होंने कॉमेडी के रोल में भी झंडे गाड़ दिये. मुकेश ने ‘दिलवाले’ (Dilwale) ‘गोलमाल’ (Golmaal) वसूली भाई बनकर लोगों को खूब हंसाया था. वहीं आखिर बार उन्हें फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) में देखा गया था और अब फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ ही साथ अब फिल्में प्रोड्यूसर करते हैं.

Also Read-फिल्म डॉन में पहले नहीं था खाइ के पान बनारस वाला गाना, जानिए कैसे शामिल हुआ ये सॉन्ग. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds