Trending

बिग बॉस वो कंटेस्टेंट जिन्होंने शो से बाहर आते ही रचा ली शादी, देखें लिस्ट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 20 Nov 2023, 12:00 AM

बिग बॉस के घर में कई सारे रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते हैं साथ ही इस शो में कई ऐसे लोगों को शामिल किया जिनकी वजह से कांटेस्टेंट के बीच तीखी नोकझोंक भी और कई बार ये नोकझोंक विवाद का रूप ले लेती है लेकिन बिग बॉस के घर में कई ऐसे कांटेस्टेंट आए जिन्हें प्यार हुआ और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इन कांटेस्टेंट ने शादी कर ली. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बिग बॉस के उन कांटेस्टेंट के बारे जा रहे हैं जिन्हें बिग बॉस के शो में प्यार हुआ और उन्होने शो खत्म होने के बाद शादी कर ली.

Also Read- जब कृष्णा से हुई बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाए थे जॉन अब्राहम, जानिए क्या है किस्सा. 

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी (Prince Narula and Yuvika Chaudhary)

Prince Narula and Yuvika Chaudhary
Source-Google

लिस्ट में पहला नाम पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी का है. ये दोनों बिग बॉस 9 में साथ में नजर आये. वहीं शो के दौरान दोनों को प्यार हो गया लेकिन इस शो में युविका पहले बाहर हो गयी और प्रिंस ने इस शो को जीत लिया. वहीं इस शो के बाद दोनों लव स्टोरी चलती रही और 12 अक्टूबर 2008 को इन दोनों ने शादी कर ली.

कीथ और रोशेल (Keith and Rochelle)

Keith and Rochelle
Source-Google

अगला नाम कीथ (Keith)और रोशेल का है. यह दोनों भी बिग बॉस 9 में एक साथ नजर आए थे, वहीं शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और शो खत्म होने के बाद 3 मार्च 2018 को दोनों शादी के बंधन में गए. वहीं इस कपल का बच्चा भी है.

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय (Kishwar Merchant and Suyyash Rai)

Kishwar Merchant and Suyyash Rai
Source-Google

इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का है. ये दोनों भी बिग बॉस 9 में नजर आये. शो में दोनों ने एक दूसरे का सपोर्ट किया और इस दौरान दोनों करीब आए. जहाँ ये दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. तो वहीँ दोनों ने साल 2011 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और शो खत्म होने के बाद कपल ने 2016 में शादी कर ली. वहीं साल 2021 में ये दोनों एक बच्चे के पेरेट्ंस भी बन गए हैं.

मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa and Vikrant)

Monalisa and Vikrant
Source-Google 

इस लिस्ट में आखिरी नाम एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्रांत का है. मोनालिसा ने बिग बॉस के सीजन 10 शो में अकेले ही एंट्री कि और इस दौरन शू के बीच उनके बॉयफ्रेंड ने शो में एंट्री की और बिग बॉस के घर में इन दोनों की शादी हो गयी.

आपको बता दें, बिग बॉस शो में कई सारे ऐसे कांटेस्टेंट हैं जो किसी ने किसी के साथ शो में इश्क फरमाते हुए नजर आए साथ ही कई ऐसे कांटेस्टेंट थे जिनकी जोड़ी को यहाँ पर खूब पसंद किया गया लेकिन शो से बाहर आने के बाद इन कांटेस्टेंट के रास्ते अलग हो गए.

Also Read- सीधे-साधे दिखने वाले राजीव ने दिखाई सलमान को उसकी औक़ात, हिरोइन के सामने मारा था थप्पड़.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds