Bank Job Alert 2026: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मार्केटिंग ऑफिसर और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के कुल 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 20 जनवरी 2026 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbank.bank.in पर जाना होगा।
और पढ़ें: What is freelancing: ऑफिस नहीं, बॉस नहीं! फ्रीलांसिंग से घर बैठे करियर बनाने का आसान रास्ता
पदों का पूरा विवरण (Bank Job Alert 2026)
इस भर्ती के तहत कुल 350 पद भरे जाएंगे। इनमें से 300 पद मार्केटिंग ऑफिसर के लिए रखे गए हैं, जबकि 50 पद फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए निर्धारित किए गए हैं। बैंक ने इन पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग सीटें तय की गई हैं। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।
कौन कर सकता है आवेदन?
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास CFA, CA या MBA की डिग्री होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। इस पद के लिए संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास MBA, PGDBM या बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें इंटरव्यू शामिल होगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों, उम्मीदवार के अनुभव और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा?
बैंक की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। पेपर में 70 सवाल उस पद से जुड़े होंगे, जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है। बाकी 30 सवाल बैंकिंग नॉलेज, करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से संबंधित होंगे।
RBI में भी निकली भर्ती
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एक और मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 572 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2026 तय की गई है।
मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 2,076 पद
इसके अलावा मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने भी बड़ी संख्या में भर्तियों का ऐलान किया है। बैंक ने कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर कुल 2,076 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन 6 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और 5 फरवरी 2026 तक किए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये भर्तियां आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती हैं।
और पढ़ें: Education Loan kaise milta hai: एजुकेशन लोन कैसे मिलता है? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका और फायदे





























