Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने शादी से पहले बताया अपना फैमिली प्लान, कहा- ‘14 बच्चे पैदा करेंगे….’

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 14 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 14 Nov 2024, 12:00 AM

Bageshwar Baba viral video: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से हर कोई परिचित है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और वे अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आजकल वे अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, बागेश्वर के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने शादी से पहले शादी की प्लानिंग को लेकर मीडिया में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस बयान से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं कि उनके कितने बच्चे होंगे।

और पढ़ें: Houston Rath Yatra: क्या भारत में बैन होगा ISKCON? जगन्नाथ पुरी से उठी मांग, गोवर्धन पीठ भी नाराज

बागेश्वर बाबा- हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए’

दरअसल, बाबा बागेश्वर पिछले कुछ दिनों से अपनी 160 किलोमीटर लंबी हिंदू पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं। यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा में समाप्त होगी। इन दिनों वह इसी की तैयारियों में जुटे हैं। पदयात्रा की तैयारियों के बीच बाबा बागेश्वर की शादी की चर्चा भी जोर पकड़ रही है। इसी बीच बागेश्वर धाम सरकार्यवाह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्लिम आबादी बढ़ने के दावे पर बयान देते हुए हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम 12 बच्चे पैदा करते हैं तो हिंदुओं को भी 14 बच्चे पैदा करने चाहिए।

घटती हिंदू आबादी पर की बात- Bageshwar Baba viral video

हिंदी खबर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने धर्म परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर बात की। प्रधान संपादक ने जब उनसे हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘देश के नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। कहीं नौ फीसदी बचे हैं कहीं 24 फीसदी हो गए हैं। सरकार कहती है बच्चे दो ही अच्छे तो उनके (विशेष समुदाय) 12 क्यों अच्छे हैं। अगर नहीं मानें तो हम 14 बच्चे करेंगे, अगर हमारी क्षमता रही तो।’

दो से ज्यादा होंगे बच्चे

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे जवाब देते हुए कहा कि उनकी शादी (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri Family Plan) के बाद चाहे जो भी हो, यह तो तय है कि उनके दो से ज़्यादा बच्चे होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका बस चले तो उनके 14 बच्चे होंगे। फिर यह कहते हुए वे जोर से हंसने लगे और मुस्कुराने लगे।

शादी को लेकर दिया जवाब

शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मां ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं पता कि वह किस लड़की से शादी करेंगे। ये सारी बातें उनकी मां तय करेंगी। धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति के अनुसार अरेंज मैरिज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार जो चाहेगा वही होगा। और शादी के बाद वह अपनी पत्नी की बातों का भी उतना ही सम्मान करेंगे।

और पढ़ें: किन्नर अखाड़े का इंटरनेशनल लेवल पर होगा विस्तार, जानें  महाकुंभ में किन्नरों की भूमिका

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds