बॉलीवुड में क्यों हो रहे इतने तलाक? एआर रहमान की वकील ने उठाया इस राज से पर्दा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 22 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 22 Nov 2024, 12:00 AM

AR Rahman lawyer reveals reason behind Bollywood divorces – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर ही किसी न किसी की तलाक की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं. काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें ने सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच जाने-माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला सुना कर सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच उनकी वकील वंदना शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शादी के 29 साल बाद एआर रहमान ले रहे तलाक

हाल ही सिनेमा जगत से ये हैरान करने वाली खबर आई, कहा जा रहा है कि  एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं. जिसको सुनने के बाद पहले लोगों के लगा कि ये फेक न्यूज है, लेकिन जैसे-जैसे कपल और उनके बच्चों के रिएक्शन आने लगे, तो लोगों को दुखी मन से मानना पड़ा कि हां ये खबर सच है. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने रिश्ता को खत्म करने के फैसला किया है. दोनों के बीच कुछ सालों से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने अलग होने का ये फैसला किया.

वही अब एआर रहमान की वकील का वंदना का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है. जिसमे उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते तलाक के मामलों के पीछे की वजहों के बारे में बताया है. वंदना कहती है कि बॉलीवुड स्टार कि जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है. उनका मानना है कि कई बार शादियां धोखे की वजह से नहीं, बल्कि बोरियत की वजह से भी टूटती हैं. लोग अपनी शादी में सबकुछ अनुभव कर लेते हैं, जिससे वे ऊब जाते हैं और बोरियत से बचने के लिए दूसरी शादी की ओर बढ़ जाते हैं.

also read: देश का सच्चा सिपाही कैसे बन गया देश का दुश्मन? जानिए बागी जनरल शबेग सिंह की कहानी .

बॉलीवुड में इतने तलाक की वजह

विडियो में वंदना आगे कहती है कि यह बॉलीवुड और अमीर परिवारों की एक खास आदत मानती हैं. उनका कहना है कि आम लोगों की शादियों में ऐसा कम देखने को मिलता है. वंदना आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि ये लोग काफी अलग तरह की सेक्शुअल लाइफ जीते हैं, जो आम तौर पर सामने नहीं आती. इनकी सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं. दूसरे पार्टनर के साथ समय बिताना या संबंध बनाना काफी आम है, लेकिन वन नाइट स्टैंड जैसी चीजें इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करतीं. मैं बॉलीवुड से जुड़ी नहीं हूं, लेकिन जो मामले मेरे पास आते हैं, उनके आधार पर ये कह रही हूं’.

इस पॉडकास्वंट में वंदना कहती है की अलग लाइफस्टाइल बनता है कारण  इसकी ‘असली वजह बोरियत होती है, या फिर ये इमोशन कि उन्हें उतनी अहमियत नहीं मिल रही. एक और समस्या यह है कि उन्हें ऐसे लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं, जो उनकी शादीशुदा जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं, जैसे सास-ससुर या परिवार का कोई सदस्य, जो आर्थिक मदद कर रहा हो’. साथ ही, वही वंदना ने साउथ के एक मामले का जिक्र किया, जिसमें ससुर ही पूरे घर का खर्च संभाल रहे थे. उनके पास काफी पैसा था. वहीं, पति घर में तो शेर बनता था लेकिन पिता के सामने बिल्ली बन जाता था. इसके अलवा वंदना की इन बातों को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहों से भी जोड़ा है. वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि ये सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के बारे में है.

also read : सैफ अली खान vs विवेक ओबेरॉय: 5 सुपरहिट फिल्मों की कहानी, जिन्होंने करियर बदल दिया .

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds