क्या फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में सच में अंडरटेकर से लड़े थे अक्षय कुमार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Sep 2023, 12:00 AM

Akshay Kumar vs Undertaker Fight truth – साल 1996 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई और इस फिल्म में अक्षय WWE के मशहूर रेसलर ‘द’ अंडरटेकर के साथ हुए लड़ते नजर आए. फिल्म सुपरहिट हुई लेकिन एक सच जो किसी को नहीं पता चला वो था इस फिल्म में अंडरटेकर को रोल का. दरअसल, फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार, इस फिल्म में अक्षय कुमार अंडरटेकर के साथ लड़ते हुए नजर आये और जीते भी लेकिन लोगों के मन सवाल पैदा हुआ कि क्या सच में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर से लड़ाई की थी. अंडरटेकर असली था या नकली.

Also Read- क्या हुआ जब एक पंजाबी एक्टर ने सलमान खान के कंधे पर रख दिया हाथ?. 

अक्षय कुमार ने की थी रेसलर के साथ लड़ाई 

फिटनेस आइकॉन, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट साथ ही 8 खिलाडी टाइटल वाली फिल्म में काम करने वाले अक्षय कुमार ने साल 1996 में ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फिल्म की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, रेखा जैसे बड़े सितारों ने काम किया साथ ही इस फिल्म में रेसलर अंडरटेकर भी नजर आए. इस फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार WWE के मशहूर रेसलर ‘द’ अंडरटेकर के साथ फाइट करते नजर आए. फिल्म का ये सीन इतना खतरनाक है कि सबको लगता है कि WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर अक्षय कुमार को मार डालेंगे लेकिन अक्षय कुमार से लड़ने वाले अंडरटेकर नहीं थे.

अंडरटेकर नहीं ये था वो रेसलर 

Akshay Kumar vs Undertaker – रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अंडरटेकर का रोल अदा करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि ब्रायन ली थे. ब्रायन ली अंडरटेकर के चचेरे भाई भी है. ब्रायन ली एक प्रोफेशनल रेसलर हैं. जहाँ इस फिल्म में एक ऐसे रेसलर की जरूरत थी, जो अच्छे रेसलिंग स्कील के साथ-साथ अंडरटेकर जैसा दिखे. इसके लिए ली को चुना गया और उन्होंने अंडरटेकर का रोल निभाया साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लड़ाई की. ब्रायन ली इस फिल्म में पूरी तरह अंडरटेकर की तरह ही लगे और आज तक फैन्स को पता नही चला कि अक्षय ने बा ब्रायन ली के साथ लड़ाई की.

वहीं जब फिल्म खिलाडियों के खिलाड़ी को 25 साल पुरे हुए थे तब अक्षय कुमार ने खुद ही खुलासा करते हुए कहा कि “खिलाड़ियों का खिलाड़ी रिलीज हुए 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसपर एक मजेदार नोट है! इस फिल्म में  पहलवान ब्रायन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी.”

इस सच्चाई के समाने आने के बाद आज भी लोग ब्रायन ली को अंडरटेकर ही समझते हैं. ब्रायन ली 26 नवम्बर 1966 को अमेरिका में जन्मे थे और ब्रायन ली एक्सट्रीम चैम्पियनशिप रेसलिंग और फुल नॉनस्टॉप एक्शन रेसलिंग में हिस्सा ले चुके है. वहीं उनका रिंग नेम ब्रायन ली है और पूरा नाम ब्रायन ली हैरिस है. वहीं अंडरटेकर 24 मार्च 1965 को जन्मे थे और उन्हें लोगों ने सबसे ज्याद WWE चैंपियनशिप पर लड़ते हुए देखा है.

Also Read- विनोद राठौड़ के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे ऋषि कपूर और शाहरुख खान. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds