Trending

बॉलीवुड के सबसे अंडररेटेड एक्टर्स में से एक हैं राहुल देव

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Apr 2023, 12:00 AM

कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) ने परदे पर कई सारे छोटे रोल्स किए और इंडस्ट्री में खुद की एक पहचान बनाई. वहीं इस बीचएक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बातें की और उन्होंने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को कम्पेयर किया और बताया कि उन्हें फिल्मों में किस तरह के रोल्स मिले जबकी वे इससे ज्यादा डिजर्व करते थे इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो अंडररेटेड एक्टर्स में से एक हैं.

Also Read- कौन था वो एक्टर जिसके प्यार में मौत को गले लगाना चाहती थीं रवीना टंडन. 

राहुल को बॉलीवुड ने किया है अंडररेट 

राहुल देव को बॉलीवुड में दमदार पर्सनालिटी और अच्छी एक्टिंग स्किल्स होने के बाद भी बड़ी लेंथ के रोल्स नहीं मिले. वही इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड ने अंडररेट किया और उनका अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया. उन्हें इंडस्ट्री में और भी अच्छे रोल्स मिल सकते थे.

साउथ फिल्मों पर भी बोले Rahul Dev

इसके अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों के बारे में भी बातें की. एक्टर ने कहा कि  साउथ की फिल्मों को 70s और 80s के तर्ज पर ही बनाया जाता रहा है. इन फिल्मों में लगभग एक तरह की ही कहानियों पर बात की जाती है. उनके डायलॉग्स भी लॉर्जन देन लाइफ होते हैं. ऐसी फिल्मों में एक्टर्स के एक्शन सीक्वेंस देखने में मजा आता है. इसे रियल लाइफ से एकदम अलग दिखाया जाता है. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे भी हिस्से में ऐसे रोल्स आएंगे.

इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर भी कही ये बात 

इसी के साथ अपनी इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर कहा कि राहुल देव ने कहा कि आज के दौर में स्किल के हिसाब से ओटीटी पर अच्छी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं. मैं एक एजुकेटेड फैमिली से हूं और चीजों को समझता हूं तो जब भी मुझे ऐसी कोई फिल्में देखनी होती हैं तो मैं ऐसे में अपने दिमाग को साइड में रख देता हूं. रियल लाइफ और रील लाइफ में एक्शन सीन्स में जमीन-आसमान का अंतर होता है. लेकिन लोग ऐसी कॉमर्शियल फिल्में देखना पसंद करते हैं. हम कौन हैं ये निर्णय लेने वाले कि क्या सही है और क्या गलत. क्रिएटिविटी का कोई दायरा नहीं होता.

Rahul Dev ने इन बड़ी फिल्मों में किया है काम 

आपको बता दें कि राहुल देव कई सारी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने सनी देओल की फिल्म चैम्पियन में साल 2000 में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने आशोका, इंडियन, चलो इश्क लड़ाएं, अवारा पागल दीवाना, सुपारी, ओंकारा, बर्दाश्त, आन, मास समेत आ देखें जरा और कल किसने देखा जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Also Read- Dino Morea : अब कहां है 47 साल का यह मशहूर एक्टर.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds