कौन था वो एक्टर जिसके प्यार में मौत को गले लगाना चाहती थीं रवीना टंडन

Ajay and Raveena breakup, Raveena Tandon breakup story
Source-Google

Raveena Tandon breakup story – अजय देवगन (Ajay Devgn) की लाइफ और फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कई सारे किस्से हैं. वहीं इन सभी किस्सों में से एक किस्सा वो भी है जिसकी वजह से एक एक्ट्रेस ने जीने की आस छोड़ दी थी क्योंकि कई समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अजय देवगन ने इस एक्ट्रेस से ब्रेकउप कर लिया. वहीं जब इस जब एक्ट्रेस ने इस बात की चर्चा करी तब अजय ने उन्हें दिमागी इलाज की सलाह दी. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर आहे हैं वो एक्ट्रेस थी रवीना टंडन है. जो एक समय पर अजय देवगन के प्यार में थी.

Also Read- फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से लेकर ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मना कर चुके हैं अजय देवगन. 

ऐसे शुरू हुआ अजय और रवीना का अफेयर 

Ajay and Raveena love affair
Source- Google

अजय देवगन ने साल 1994 में फिल्म ‘दिलवाले’ करी और इस फिल्म में  सुनील शेट्टी और रवीना टंडन का अहम रोल था. इस फिल्म के गाने उस समय खूब चर्चा में रहा और इस गाने की वजह से बड़े परदे पर रवीना टंडन और अजय देवगन की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई और इस फिल्म एके बाद से ही रवीना टंडन के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं और ये दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

Raveena Tandon breakup story

Ajay Devgn love affair
Source- Google

अजय देवगन और रवीना टंडन ने तब तक एक-दूसरे को डेट किया, जब तक उनका नाम एक्टर्स करिश्मा कपूर के साथ नहीं जुड़ा था. दरअसल, अजय देवगन ने रवीना टंडन से ब्रेकअप कर लिया और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को डेट करने लगे. वहीं रवीना टंडन इस ब्रेकअप को लेक्र इतना गुस्सा था कि इन दोनोंएक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकली

रवीना ने की खुदकुशी की कोशिश 

एक मीडिया इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अजय को डेट करने की बात कही ईर ये भी बताया कि वो दोनों एक-दूसरे को प्यार भरे खत लिखा करते थे,  वहीं एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो इस ब्रेकअप से इतना टूट गई थीं कि उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. लेकिन अजय ने इन सभी बातों को झुठ बताया.

Raveena breakup
Source- Google

अजय ने दी रवीना को दिमागी इलाज की सलाह

अजय देवगन ने 1994 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि रवीना उनकी बहन की दोस्त थीं और वे उनके कभी क्लोज नहीं थे. रवीना की खुदकुशी वाली बात को अजय ने पब्लिसिटी स्टंट बताया. वहीं अजय ने रवीन के इन सभी बातों को एलकार कहा कि रवीन ने जो भी कहा वो झूठ कहा है साथ ही एक्ट्रेस को मानसिक इलाज की सलाह दे डाली. इसी के साथ रवीना ने जिन लव लेटर्स का जिक्र किया, उन्हें पब्लिश करने के लिए भी कहा.

रवीना को अनिल थडानी के रूप में मिला प्यार

अजय से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों एक-दूसरे को लेकर इतना सीरियस हो गए थे कि उन्होंने सगाई कर ली थी, हालांकि अक्षय के साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया. और इसके बाद उनका नाम कई सारी एक्टर के साथ जुड़ा लेकिन उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला. लेकिन रवीन को आखिर में प्यार अनिल थडानी के रूप में मिला और 22 फरवरी 2004 को इन दोनों ने शादी कर ली. रवीना ने शादी से पहले 2 लड़कियों को गोद लिया था और शादी के बाद, वे दो बच्चों की मां बनीं और इस हिसाब से वो 4 बच्चों की माँ है.

Also Read-प्यार के मामले में अनलकी रहे ये बॉलीवुड सेलेब्स, कई लोगों के साथ रहा था अफेयर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here