Trending

आसमान में छाई धुंध के होते हैं कई सारे नाम, जानिए इसकी पूरी जानकारी यहाँ

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 09 Nov 2023, 12:00 AM

देश के कई राज्य इस समय प्रदूषण कि चेपट में हैं और इस वजह से जहाँ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा तो वहीं इस प्रदूषण कि वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गयी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में छाये इस प्रदूषण को धुंध कहा जा रहा हैं लेकिन इसे धुंध नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसके कई सारे प्रकार है और इस वजह से इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

Also Read- Water Poisoning: बहुत अधिक पानी पीने से क्या होता है? जानिए यहां.

धुंध के हैं 4 नाम 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, Fog, Mist, Haze and Smog ये 4 तरह के धुंध होती है. वहीं Mist और Fog Mist और Fog हवा में पानी की बूंदों के कारण होता है, इनमें फर्क सिर्फ इतना है कि आप ज्यादा दूर तक देख सकते हैं.

Mist (मिस्ट) 

Mist और Fog तब होते हैं, जब हवा में पानी की बूंदें होती हैं और गर्म पानी हवा में जल्दी ठंडा हो जाता है, तब बूंदें अदृश्य से दृश्य हो जाती हैं. तो ये Mist या Fog कहलाते हैं. इन दोनों में फर्क विजिबिलिटी के आधार पर है.

Fog (फॉग)

फॉग जहाँ ठंड में मौसम में देखने को मिलता है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. हालांकि, यह सेहत के लिए हानिकारक नहीं होता और न ही इसकी वजह से सांस लेने में कोई तकलीफ होती है. लेकिन कोहरे की वजह से ठंड ज्यादा लग सकती है.

हजे (Haze)

वहीं Haze तब होता है जब प्रदूषण के कण हवा में लटकते हैं. Haze प्रदूषण के मूल स्रोत से दूर के क्षेत्रों में होता है, जो हवा की धाराओं द्वारा आगे पहुंच जाते हैं और एकत्रित हो जाते हैं. वहीं Haze तब बनता है, जब प्रकाश वायुजनित प्रदूषण कणों को परावर्तित करता है और दृश्यता में बाधा उत्पन्न करता है.

स्मॉग (Smog)

इसी तरह स्मॉग Smog  तब होता है जब जब कुछ प्रदूषक तत्व हवा में प्रवेश करते हैं और नाइट्रोजन ऑक्साइड की तरह-वे सूर्य के प्रकाश के साथ प्रतिक्रिया करके ओजोन बनाते हैं. वहीं Smog तब होता है जब प्रदूषण निचले स्तर पर ओजोन का कारण बनता है. यानी Mist और Fog मौसमी में बदलाव से जुड़े हुए हैं लेकिन Haze और Smog का संबंध मौसम के साथ प्रदूषण से है. वहीं इस स्मॉग में सांस लेने से खांसी और आंखें में जलन होती है. वहीं WHO के मुताबिक स्मॉग की वजह से आंखों में जलन, स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर और रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

Also Read- ये रामबाण तरीका तेजी से वजन घटाने में होगा मददगार, जानिए यहां. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds