G 20 के ये 7 तस्वीर इंटरनेट पर हो रहे हैं जमकर वायरल, आपने अभी तक देखा कि नहीं?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 11 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 11 Sep 2023, 12:00 AM

जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का समापन हो चुका है और इसका समापन भारत की अध्यक्षता में देश की राजधानी दिल्ली में हुआ. इस जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में जहाँ विदेशों से दुनिया के ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली आए और जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया तो वहीं इस दौरान देश-विदेश के लोगों ने भारत का नया चेहरा देखा. वहीं इस बीच जी-20 शिखर सम्मेलन की कई सारी तस्वीर भी समाने आई जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.

Also Read- G 20 क्या है, कितना ताकतवर ग्रुप है और यह क्यों बना? यहां जानिए इससे जुड़ी एक एक बात. 

पीएम मोदी की प्पलेट पर इंडिया की जगह लिखा था भारत 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व के विभिन्न नेताओं बैठकें हुई और इस दौरान कई सारी तस्वीर सामने आई हैं. वहीं इनमे से सबसे पहली तस्वीर वो थी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीट पर आगे जो देश के नाम की प्लेट थी उसपर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था और ये तस्वीर खूब चर्चा में रही है.

pm modi bhart name plate 1
Source – Google

बाइडन और मोदी साथ में आए नजर 

इसी के साथ इस जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक काफी चर्चा का विषय रहे. दरअसल, इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडन और ब्रिटेन पीएम  ऋषि सुनक एक साथ में हंसते, मिलते-जुलते नजर आए.

PM Modi and Joe Biden
Source- Google

अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडन और पीएम मोदी की जो तस्वीर सामने आई उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में जो मजबूत हुए हैं वो आने वाले सामने में और मजबूत होंगे.

ब्रिटेन  पीएम ऋषि सुनक का दिखा अनूठा अंदाज 

इसी के साथ ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक को लोगों ने दामाद कहकर संबोधित किया गय. वहीं ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक भारत को अपना परिवार समझते हुए दामाद के जैसे मिलते-जुलते नजर आए. इसी के साथ ब्रिटेन पीएम ऋषि और पीएम मोदी के इस गठजोड़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन और भारत के रिश्ते आने वाले समय बेहतर हो सकते हैं.

 

इसी बीच जहाँ ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक जहाँ अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर गये तो वहीं ब्रिटेन पीएम बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के सामने घुटने में बैठकर फोटो क्लिक करवाते हुए भी नजर आए और ये तस्वीर खूब चर्चा में रही.

PM rishi sunak 1
Source- Google

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा को गैवल सौंपा.और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा से हाथ मिलाया और उन्हें गैवल दिया.

g20 presidency to brazil
Source- Google

इसी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी के साथ में खूब हंसते हुई नजर आई और इस दौरान इन दोनों नेताओं की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

PM Georgia Meloni and Prime Minister Modi
Source- Google

रूस के विदेश मंत्री के साथ PM मोदी खिलखिलाते आए नजर 

वहीं इस सम्मलेन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन तो नहीं आए लेकिन इसके बाद इन दोनों देशों के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिली. दरअसल, पुतिन की जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस समिट में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सर्गेई के साथ पीएम मोदी खिलखिला नजर आए.G 20 के ये 7 तस्वीर इंटरनेट पर हो रहे हैं जमकर वायरल, आपने अभी तक देखा कि नहीं? — Nedrick News

सीएम नीतीश और अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर बनी चर्चा का विषय 

इसी के साथ इस सम्मलेन के रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलवाया और ये तस्वीर भी चर्चा का विषय रही.

G 20 के ये 7 तस्वीर इंटरनेट पर हो रहे हैं जमकर वायरल, आपने अभी तक देखा कि नहीं? — Nedrick News

ऐसा इसलिए जहाँ एक समय में नितीश की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायीं तो वहीं गठबंधन तोड़कर उसके बाद लालू की पार्टी के  साथ सरकार बना ली. लेकिन राजनीति में की गयी इस चालबाजी के बाद भी पीएम ने दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई.

Also Read- G 20 में भारत आने वाले इन 5 सबसे अमीर नेताओं के बारे में आप कितना जानते हैं.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds