देश की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर के बीच आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन (G 20) चर्चा में बना हुआ है. जहाँ भारत ने अपने देश में 40 से ज्यादा देश और उन देशों के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत किया तो वहीं इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दुनियाभर के कई शीर्ष और अमीर नेता भी आए हैं. वहीं इस पोस्ट हम आपको जी 20 सम्मेलन में भाग लेने वाला दुनिया के अमीर नेता कौन हैं उसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर हिंदू, जो चला रहे हैं ‘पाक की अर्थव्यवस्था’.
सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
जी 20 सम्मेलन में भाग लेने वाला दुनिया के अमीर नेता में सबसे पहला नाम सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का है. रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सल अपने देश के सबसे रईस शख्स हैं. उनके पास जहाँ अनगिनत दौलत है तो वहीं वो लग्जरी लाइफ भी जीते हैं. उनके पास लग्जरी गाड़ियां, आलीशान महल और शाही जहाज है, अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस की संपत्ति $8 बिलियन से अधिक है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
इस लिस्ट में अगला नाम फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन हैं. फ्रांसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन अमीर नेता में से एक है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और उनकी पत्नी ब्रिगिट फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास एलीसी पैलेस में रहते हैं. एलिसी पैलेस पेरिस के 8वें अर्रोनडिसेमेंट में स्थित है और इसमें 365 कमरे हैं. इमैनुएल मैक्रॉन अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अपने आधिकारिक विमान के रूप में एयरबस A330 का उपयोग करते हैं और इसी के सतह उनके पास कई सारी लग्जरी कार भी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
इसी के साथ इस लिस्ट में अगला नाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का है. बाइडन की मौजूदा संपत्ति $10 मिलियन (74 करोड़ रुपये) है. रिपोर्ट के अनुसार, जब बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे तब उनकी संपत्ति तकरीबन $8 मिलियन (66 करोड़ रुपये) थी. वहीं बाइडेन के पास एक हवेली भी है तो वहीं राष्ट्रपति के रूप में वो एयर फ़ोर्स वन विमान का उपयोग करते हैं, साथ ही इसमें मरीन वन हेलीकॉप्टर, कार भी शामिल है.
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बहुत ही अमीर है. उनके पास भी कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है, वहीं ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के चार घर भी हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वहीं उनके पास बीएमडब्ल्यू, एक लेक्सस, एक रेंज रोवर, एक जैगवार एक्सजेएल और दो लैंड रोवर्स समेत कई शानदार कारें हैं.
प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी मीर नेता की लिस्ट में है. रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति वर्ष $164,772 अमेरिकी डॉलर वेतन कमाती हैं. वहीं इसके साथ प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें रहने के लिए बंगला साथ ही कार समेत कई सारी सुख-सुविधा भी दी गई है.
Also Read- G 20 क्या है, कितना ताकतवर ग्रुप है और यह क्यों बना? यहां जानिए इससे जुड़ी एक एक बात.