केदारनाथ मंदिर घोटाला – देव भूमि उत्तराखंड का केदारनाथ इस समय आस्था का केंद्र बन रखा है और इस समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ आकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. वहीं इस बीच केदारनाथ मंदिर एक और वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, केदारनाथ में आई आपदा के बाद केदारनाथ के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. जहाँ मंदिर के आस-पास की जगह को ठीक की जा रही है तो वहीं इस बीच खबर है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाए गया सोने का रंग बदल गया है और ये एक बड़ा घोटाला है जिसकी कीमत 125 करोड़ रूपये है.
Also Read- गजवा-ए-हिंद: कट्टरपंथियों ने उत्तराखंड के हिंदू नेता के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम.
जानिए क्या है मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है और ये वीडियो चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का है. जिसमें उन्होंने बताया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाया गया सोना अब पीतल में बदल गया है.
पीतल में बदल गया गर्भ गृह का सोना – केदारनाथ मंदिर घोटाला
https://twitter.com/IamMitesh86/status/1670400230079229957
इस विडियो को जारी करते हुए तीर्थ पुरोहित ने मंदिर समिति पर आरोप लगाया है कि गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के नाम पर सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया है और घोटाला 125 करोड़ का है. वहीं साथ उन्होंने ये भी कहा है कि इस गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के नाम जो घोटाला हुआ है उस काम में बीकेटीसी, सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है और इस मामले में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने दिया जवाब

पुजारी के इस दावे पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति यानी BKTC ने जवाब दिया है. समिति ने जवाब देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर जो खबर फैलाई गई वो खबर गलत है. वहीं BKTC ने ये भी कहा है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों को स्वर्णजड़ित करावाए जाने का काम पिछले साल एक डोनर के सहयोग से किया गया.
वहीं, BKTC ने इस डोनर इच्छा का सम्मान किया और बोर्ड मीटिंग में डोनर के इच्छा का सहयोग करते हुए फैसला लिया गया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों गोल्ड प्लेटिंग की जाएँगी, जिसके बाद ही ये कार्य शुरू हुआ है. वहीं BKTC ने ये भी कहा कि वर्तमान में कतिपय व्यक्तियों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत एक अरब 15 करोड़ रुपये बताई गई.
BKTC ने दी मामले पर सफाई
वहीं, बीकेटीसी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि केदारनाथ गर्भ गृह में लगाया गया सोना 23,777.800 ग्राम सोना है और इस समय इस सोने की कीमत 14.38 करोड़ है. वहीं जिन कॉपर की प्लेटों पर सोना है उसकी कुल वजन 1,001.300 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है. इसी के साथ बीकेटीसी ने कहा है कि जो भी ये गलत जानकारी फैला रहा है उसके खिलाफ करवाई होनी चाहिए.
Also Read- अजमेर दरगाह के खादिम का गैंगरेप कांड फिर क्यों है चर्चा में?.

