देव भूमि उत्तराखंड कई समय से मुसलमानों द्वारा अवैध मजारें तोड़ने को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर भी यहाँ पर विवाद हो गया है और इस विवाद के बीच एक हिंदूवादी नेता को तन सिर से जुदा करने की धमकी मिली है और साथ ही 5 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया गया है.
Also Read- अजमेर दरगाह के खादिम का गैंगरेप कांड फिर क्यों है चर्चा में?.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, उत्तराखंड के पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ 15 जून 2023 को एक महापंचायत होने वाली थी लेकिन इस महापंचायत को स्थगित कर दिया गया और इसके पीछे की वजह महापंचायत के आयोजक और देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी देने को लेकर है. इस महापंचायत का मकसद अलग उत्तराखंड राज्य बनाए जाने के दौरान देखे गए सपनों को साकार करना बताया गया है. वहीं इस महापंचायत से पहले बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों के बाहर शहर छोड़कर जाने वाले धमकी भरे पोस्टर लगाये गये थे जिसके बाद कई मुस्लिम परिवारों अब उत्तराखंड से बाहर निकल गये. वहीं इस बीच इस मामले में गजवा-ए-हिंद ने एंट्री ली है.
गज़वा ए हिन्द ने ली एंट्री
देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को सिर तन से जुदा की धमकी दी गई पत्र में NO महापंचायत पुरोला उत्तरकाशी लिखा गया है। इसके नीचे चेतावनी देते हुए किसी मुशर्रते इंकलाब ने लिखा है, “RSS/भाजपा के भगवा आतंकवादी। अगर पहाड़ में हमारे किसी आदमी को नुकसान पहुँचाया तो पहाड़ी कुत्ते तो तुझे पहाड़ जाना होगा या तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा और गज़वा ए हिन्द की शुरुआत इंशाअल्लाह उत्तराखंड से होगी।”
स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी
स्वामी दर्शन भारती को यह धमकी बुधवार (14 जून 2023) को पत्र भेज कर दी गई है। पोस्टर के अंत में सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रुपए इनाम भी देने की घोषणा की गई है. से बात करते हुए स्वामी दर्शन भारती ने बताया कि धमकी के ये पत्र पत्थर में लपेट कर उनके घर में फेंके गए थे। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। बकौल स्वामी दर्शन भारती उनके घर पर अभी भी फ़ोर्स तैनात है। वहीं इस धमकी के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में होने वाली महापंचायत को रद्द कर दी गयी.
@pushkardhami@BJP4UK@UkCmOwCle1lNRH4
महापंचायत तो धारा 144 लगाकर, नजरबंदी करके आपने रोक ली लेकिन #लव_Gहाद #गजवा_ए_हिंद #STSJ ये सब रोकने पर क्या विचार किया?5 महीनों में "देवभूमि" उत्तराखंड में 50 लव जेहाद!https://t.co/qGE6s62hjl@HMOIndia @VHPDigital @RSSorg @BajrangDalOrg pic.twitter.com/H5lthryOkF
— वत्सले मातृभूमि श्रृॅखला प्रशासक समिति (@VMatrbhumi) June 15, 2023
मुस्लिम महापंचायत पर भी लगी रोक
इसी बीच मुस्लिमों की तरफ से 18 जून को बुलाई गई महापंचायत भी रद्द कर दी गई. वहीं हिंदुओं की महापंचायत पर रोक लगने को मुस्लिम संगठन अपनी जीत बता रहे हैं. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने कहा कि अगर मुस्लिम महापंचायत का ऐलान नहीं होता तो हिंदू महापंचायत पर भी रोक नहीं लगाई जाती. इस दौरान उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि हमें एक्शन पर रिएक्शन देने के लिए मजबूर ना किया जाए.
भगवा ट्रैप है लव जिहाद
वहीं तौकीर रज़ा ने लव जिहाद के आरोपों को भी नकार दिया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद दरअसल भगवा ट्रैप है. उधर समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों को मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग बताया. इस बीच यूपी में ‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार सख्त रुख अपना रही है. यूपी में अब तक धर्म परिवर्तन मामले में 427 केस दर्ज, अब तक 833 अरेस्ट और 150 से अधिक मामलों में पीड़ितों ने जबरन धर्मांतरण की बात कबूली है. ऐसे मामलों में सरकार लगातार सख्त एक्शन ले रही है.
Also Read- अयोध्या का राम मंदिर तो तैयार हो गया लेकिन मस्जिद का निर्माण कार्य क्यों अटक गया?.