Trending

जानिए कहां हैं बॉलीवुड के इन 6 खूंखार विलेन के बच्चे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 22 May 2023, 12:00 AM | Updated: 22 May 2023, 12:00 AM

Top 5 Bollywood Villains in Hindi – जहाँ एक फिल्म में हीरो और हीरोइन मुख्य किरदार होते हैं तो वहीं फिल्म में विलेन भी एक मुख्य किरदार है क्योंकि विलेन के बीना फिल्म की कहानी में मजा नहीं आयेगा. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर रहे जिन्हें उनके विलेन वाले रोल के लिय खूब पसंद किया गया और इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी से लेकर दिलीप ताहिल जैसे कई एक्टर शामिल हैं.

ये सभी अनिभेता विलेन बने और अपने विलेन वाले शानदार अभिनय से लोगों का दिल भी जीता लेकिन जहाँ इन्होने परदे पर विलेन बनकर कामयाबी हासिल की तो वहीं आज इनके बच्चों ने एक्टिंग को छोड़ किसी और फील्ड को चुना और इस वजह से आज इन्हें कोई जनता. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन 6 मशहूर विलेन के बच्चों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी जानकारी लोगों को नही है कि वो क्या काम करते हैं.

Also Read- इन 15 बॉलीवुड स्टार्स का पाकिस्तान से है गहरा नाता. 

अमरीश पुरी

Amrish Puri son Rajiv Puri
source- Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नाम है अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी का है. अमरीश पुरी ने 450 से अधिक फिल्मों में काम किया और विलेन के रूप में लोकप्रिय भी हुए लेकिन उनके बेटे राजीव पूरीने फिल्मों में रुचि नहीं दिखाई तो राजीव पुरी की बात करें तो वह एक मैरिन नेवीगेट हैं.

कबीर बेदी – Top 5 Bollywood Villains

kabir bedi son adam bedi
Source- Google

वहीं इस लिस्ट में कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी भी शामिल है. जहाँ कबीर बेदी खलनायक की भूमिका के लिए जाना जाता है. तो वहीं उनके बेटे की तो उनका बेटा अदम बेदी एक इंटरनेशनल मॉडल हैं.

दलीप ताहिल

dhruv dalip
Source- Google

Top 5 villains of Bollywood – दलीप ताहिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दलीप ताहिल ने विलेन के रूप में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया तो वहीं उनके बेटे ध्रुव ताहिल एक मॉडल हैं.

एमबी शेट्टी

mb shetty and rohit shetty, Top 5 villains of Bollywood
Source- Google

एमबी शेट्टी के बेटे हैं रोहित शेट्टी. जहाँ एमबी शेट्टी 1970 में हिंदी सिनेमा में एक भारतीय फिल्म स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर और अभिनेता थे और कई फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल किया. लेकिन उनके बेटे रोहित शेट्टी निर्देशन किया और आज के समय में रोहित शेट्टी एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जिनके साथ आज हर एक एक्टर काम करना चाहता है.

अमजद खान – Top 5 Bollywood Villains

amjad khan shadaab khan
Source- Google

वहीँ इस लिस्ट में अमजद खान के बेटे शादाब खान भी हैं. अमजद खान लगभग बीस वर्षों के करियर में 132 से अधिक फिल्मों में काम किया था. वह अभिनेता जयंत के बेटे थे. उन्होंने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रियता हासिल की थी, उनके बेटे शादाब खान भी उनकी तरह एक्टर बनना चाहते थे, और उन्होंने फिल्म ‘राजा की आएगी बरात’ में काम भी किया था, लेकिन उन्हें एक्टिंग में सफलता नहीं मिल पाई. और अब वह किसी दूसरे क्षेत्र में अपना करिअर आजमा रहे हैं.

गुलशन ग्रोवर

gulshan grover and sanjay, Top 5 villains of Bollywood
Source- Google

गुलशन ग्रोवर ने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. फिल्मों में ज्यादा तक खूंखार विलेन के रूप में काम करने वाले गुलशन को बॉलीवुड में ‘बैड मैन’ के रूप में जाना जाता है. लेकिन गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय फिल्मों से कोसो दूर हैं और वह बिजनेस करते हैं और उसमें ही अपना करिअर बनाया हुआ है.

Also Read- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने की है एक से ज्यादा शादियां.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds