Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड ‘गोल्डी बराड़’ का नाम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 May 2023, 12:00 AM | Updated: 02 May 2023, 12:00 AM

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है. कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया है. कनाडा सरकार की तरफ से “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) सूची में रखा गया है. गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है. जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

कनाडा सरकार ने इस सूची में गोल्डी बराड़ को 15वां स्थान दिया है. गोल्डी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कहने पर इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी तरफ कनाडा की पुलिस ने गोल्डी बराड़ पर यह एक्शन इंटरपोल के कहने पर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने गोल्डी बराड़ सहित 25 अपराधियों की सूचना देने वाले को 7 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है.

ALSO READ: गल्फ के रास्ते युवाओं को आतंकी बनाने के लिए PAK भेजता था अतीक.

रेड कार्नर नोटिस

इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसे भारत सरकार के कहने पर जारी किया गया था. गोल्डी बराड़ पहले ही भारत सरकार द्वारा वांटेड है.

इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध जोड़े गए हैं. सभी पर साढ़े 7 डॉलर का इनाम घोषित किया गया है.

कनाडा सरकार द्वारा जारी 25 मोस्ट वांटेड

Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड 'गोल्डी बराड़' का नाम — Nedrick News
SOURCE-BOLO

कनाडा सरकार के सामने मुद्दा उठा चुका है भारत

भारत सरकार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर कनाडा सरकार के सामने कई बार इस मुद्दे को उठाता रहा है. भारत ने कनाडा सरकार से कई बार कहा है कि वो भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल न करने दे.

Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड 'गोल्डी बराड़' का नाम — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

29 मई, 2022 को जब मनसा में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहला वो शख्स था जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी. बराड़ पर आरोप है कि कनाडा में बैठकर उसने मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी लिखी थी. घटना को अंजाम देने के लिए वो लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनकी मदद कर रहा था.

दर्ज है 50 से ज्यादा मामले

गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के 50 मामले दर्ज हैं. बराड़ बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सारा ऑपरेशन चला रहा है.

Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड 'गोल्डी बराड़' का नाम — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

कनाडा से भाग चुका है गोल्डी

गोल्डी बराड़ के इस वक्त अमेरिका में छिपे होने के इनपुट हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था. सिंगर के कत्ल के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के फैंस के निशाने पर आ गया. उसे डर लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने का पता न बता दें. इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया की फ्रेसनो (FRESNO) सिटी भाग निकला था. वहां जाकर उसने 2 वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की.

Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड 'गोल्डी बराड़' का नाम — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

पहले यह भी सामने आया था कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन करने की सूचना थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय एजेंसियों से बात की है. गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही 2 पुराने मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.

ALSO READ: कौन है लेडी माफिया दीप्ति बहल? यूपी सरकार ने रखा है 5 लाख का इनाम…

विदेश से कर रहा इन 5 राज्यों में ऑपरेट

कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, NCR और राजस्थान में भी लॉरेंस के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. उसी ने लॉरेंस के जेल में होने के बाद गैंग को स्ट्रॉन्ग किया. जिसके बाद रंगदारी, मर्डर, हत्या प्रयास मामलों में गोल्डी का नाम सामने आने लगा.

गोल्डी ने इसके साथ ही पंजाब में हथियारों की सप्लाई चेन बनानी शुरू कर दी. बीते दिनों अमृतसर और बठिंडा में कई गोल्डी के साथी पकड़े गए, जो हथियारों की तस्करी से जुटे थे.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds