Trending

Wrestlers Protest Updates: सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी, जानें न्यायालय ने क्या कहा?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Apr 2023, 12:00 AM

Wrestlers Protest Updates – जनवरी में कड़ाके की सर्दी में भारत के दिग्गज पहलवान जब जंतर-मंतर पर पहुंचे तो पूरा देश चौंक गया था. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसी दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.

इसके बाद तुरंत ही जांच समिति का गठन कर दिया गया था. जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली, लेकिन उस बारे धरने में शामिल हुए पहलवानों को नहीं बताया गया. इससे वह निराश हो गए और अब फिर से जंतर-मंतर पर पहुंच गए.

पहलवानों ने इस बार क्या कहा?

रविवार (23 अप्रैल) को धरने पर बैठने आए पहलवानों ने खेल मंत्रालय पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. पहलवानों ने कहा कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है, एक महीने में कार्रवाई का भरोसा दिया गया था लेकिन अब तीन महीने बाद भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. साथ ही कहा कि सरकार ने पहलवानों को जो आश्वासन दिया था वह झूठा निकला. सरकार ने पहलवानों के साथ धोखा किया है.

ALSO READ: पहलवानों के प्रदर्शन पर जमकर हो रही राजनीति, जानिए किसने क्या कहा?

Nedrick News से बात करते हुए चैंपियन साक्षी मलिक ने कहा कि, “कुछ लोगों की गलत सलाह की वजह से हमारा पहला धरना ख़राब हुआ उन्होंने हमें सिखाया या हमारा माइंड मैनीपुलेट किया कि नहीं नहीं  कोई पॉलिटिकल इशू नहीं आएगा. उनको खुद की टिकट चाहिए थी. हमारे इतने सारे रेसलर की जिन्दगी बर्बाद कर दी. हमारी मांगें नहीं पूरी हुई इसलिए मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हमने 21 तारिख को कंप्लेंट लिखवाई थी फिर भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. हमारा मेन मुद्दा है राजनीति और खेल को अलग करो. इसमें ऐसे आदमी आने चाहिए जो स्पोर्ट्स का भला करे. बहन बेटियों की इज्जत करे और कुश्ती हमारी आगे बढ़े.”

सरकार की तरफ से सामने आया बयान 

खिलाड़ियों के आरोपों की जांच करने समिति गठित करने वाले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा था, सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है और उन्होंने खुद 12 घंटे तक प्रदर्शनकारियों से बात की. समिति ने 5 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंपी लेकिन मंत्रालय ने अभी तक उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है. 

ALSO READ: कलंक और बदनामी के बावजूद BJP के इन नेताओं ने नही दिया पार्टी से इस्तीफा. 

पीटी ऊषा ने क्या कहा?

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा ने पहलवानों के सार्वजनिक विरोध की आलोचना की है. उन्होंने कहा, पहलवानों का यह विरोध अनुशासनहीनता है, उन्होंने कहा कि उनको उस समिति की एक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए जो उनके ऊपर लगे आरोपों को देख रही है.”

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? Wrestlers Protest Updates

इस मामले को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली की पीठ ने कहा था, देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने अपनी याचिका में उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लिहाजा इस मामले को अदालत सुनेगी.

दर्ज होगी FIR

आज फिर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को खतरे की आशंका का पर्याप्त आकलन करने और नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. उसके बाद पहलवानों ने शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने अपनी समस्याएं सामने रखी.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस वृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गयी. जिसके बाद ये सम्ऐभावना जताई जा रही है कि अब पहलवान अपना धरना भी बंद कर सकते हैं.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds