Wrestlers Protest Jantar Mantar : दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर से रेसलिंग एथलीट्स ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कुश्ती संघ के अध्यक्ष वृजभूषन शरण सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीँ जब इन्होने पिछली बार इसके खिलाफ आवाज उठाई थी तो इनकू इस बात की गारंटी देकर रोक दिया गया की मामले के निष्पक्ष जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ.
और जिसके चलते एक बार फिर से ये खिलाड़ी धरना प्रदर्शन पर आ गए हैं इनका कहना है कि इनके और बाकी कई सारी जूनियर खिलाडियों के साथ सेक्सुअल हर्रस्मेंट हुई है. जिसका सारा दोष वृजभूषण शरण सिंह पर जा रहा है. और इस बार वो खुले में हर पार्टी को निमंत्रण दे रहीं है कि जो भी यहां आए हमारे समर्थन में हमारा स्वागत है. वहीँ इस मामले पर अब विपक्षी नेता काफी हमलावर होते नजर होते आ रहे हैं.
डॉ शमा मोहम्मद (Dr. Shama Ahmad)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने रेसलर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध करने के लिए पहलवान बजरंग, विनेश और साक्षी जंतर-मंतर लौट आए।
पहलवानों द्वारा सिंह की शिकायत किए हुए 3 महीने हो चुके हैं। अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? महिलाओं का उत्पीड़न और शोषण करने वालों को बीजेपी का समर्थन शर्मनाक!”
शफीक अहमद (Shafique Ahmad)
वहीँ कांग्रेस नेता शफीक अहमद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली नरेंद्र मोदी कि सरकार में! देश की रेसलर बेटिया खुले आसमान के नीचे जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है BJP सांसद बृज भूषण सिंह के ऊपर यौन शोषण का एक FIR दर्ज कराने के लिए!”
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली नरेंद्र मोदी कि सरकार में!
देश की रेसलर बेटिया खुले आसमान के नीचे जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है BJP सांसद बृज भूषण सिंह के ऊपर यौन शोषण का एक FIR दर्ज कराने के लिए!@smritiirani@kharge@INCIndia @priyankagandhi pic.twitter.com/vqtHyRsPHB
— Shafiq Ahmad INC (@ShafiqA80730195) April 25, 2023
स्वाती मालीवाल – Wrestlers Protest Jantar Mantar
तो दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर एक वीडियो डाला है और लिखा है कि, “72 घंटे बीतने के बाद भी अब तक एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। इस मामले में तो तुरंत POCSO की धारा में FIR दर्ज होनी चाहिए थी। अगर दिल्ली के ही पुलिस थानों में क़ानून का पालन नहीं होगा तो देश की बच्चियों का क्या होगा?”
72 घंटे बीतने के बाद भी अब तक एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। इस मामले में तो तुरंत POCSO की धारा में FIR दर्ज होनी चाहिए थी। अगर दिल्ली के ही पुलिस थानों में क़ानून का पालन नहीं होगा तो देश की बच्चियों का क्या होगा ? @SakshiMalik @Phogat_Vinesh @BajrangPunia pic.twitter.com/NpvzhtBAJ3
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 24, 2023
उदित राज (Dr. Udit Raj)
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट करते हुए एक विवादित बयान दिया है और लिखा है कि, “आज जो पहलवान जंतर पर न्याय के लिए धरना दे रहे हैं, इन्होंने जनवरी में मोदी भक्ति दिखाई और धरना उठा लिया और मारे गये।दो करोड़ रोज़गार के चक्कर में नौजवानों ने वोट दिया , वो भी मारे गये।“
आज जो पहलवान जंतर पर न्याय के लिए धरना दे रहे हैं , इन्होंने जनवरी में मोदी भक्ति दिखाई और धरना उठा लिया और मारे गये।दो करोड़ रोज़गार के चक्कर में नौजवानों ने वोट दिया , वो भी मारे गये।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 25, 2023
इसपर री-ट्वीट करते हुए उदित ने लिखा है कि, “जो भी मोदी भक्त होगा, मारा जायेगा।” जिसके बाद सत्तादल अब उनकों आड़े हाटों ले रहा है.
और पढ़ें: कौन है लेडी माफिया दीप्ति बहल? यूपी सरकार ने रखा है 5 लाख का इनाम
वृंदा करात – Wrestlers Protest Jantar Mantar
सुबह ही सीपीआईएम नेता वृंदा करत भी जंतर मंतर पर पहुंची और रेसलर्स का हाल जाना. आपको बता दें जब पिछली बार वृंदा जनवरी में इनके समर्थन में मंच पर आई थी तो रेसलर्स ने इन्हें मंच से वापस भेज दिया ये कहकर कि हम इस मुद्दे को राजनीती से नहीं जोड़ना चाहते क्योंकि ये हमारा मुद्दा है देश का मुद्दा है.
#WrestlersProtest :दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में सीपीएम नेता वृंदा करात जंतर-मंतर पहुंचीं। #BreakingNews #latestnews #JantarMantar #DelhiPolice #Delhi #BrindaKarat
@brindacpim #BrijBhushanSharanSingh #WrestlersProtest #BhupinderSHooda #पहलवानों_को_न्याय_दो… pic.twitter.com/iOKgC7PCI9— Nedrick News (@nedricknews) April 25, 2023
कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal)
नेता और लॉयर कपिल सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ”
Wrestling Federation of India (WFI)
Charges of sexual harassment against BJP (MP) Brij Bhushan Sharan Singh
Protesters :
Unable to move the conscience of those in power
Have decided to :
Move the Supreme CourtInsaaf ke Sipahi are with you
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 25, 2023