MCD ELECTION 2022 : दिल्ली में शुरू हुई VOTING… इस बार MCD में कौन मारेगा बाजी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 04 Dec 2022, 12:00 AM

दिल्ली में शुरू हुई MCD चुनाव की वोटिंग 

दिल्ली नगर निगम (MCD ELECTION 2022) के चुनाव की वोटिंग शुरू हो गयी है और इस समय दिल्ली MCD के सभी 250 वार्डों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं इन चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)  और बीजेपी (BJP) के साथ कांग्रेस (Congress) के बीच ये चुनाव जीतने का मुकाबला है. 

Also Read- पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर कहा, भारत का एक हिस्सा हमेशा मेरे साथ होता है : सुंदर पिचाई.

नेताओं ने करी वोट करने की अपील 

वहीं इन दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं. इसी के साथ दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लोगों से बोले- दिल्ली को साफ-सुथरी बनाने के लिए वोट करें. वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की.

इसी के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन Ajay Maken) ने कहा- लोगों को उम्मीदवारों को देखना चाहिए और उसके अनुसार मतदान करना चाहिए. कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे हैं और लोगों को उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो चुनाव के बाद उनके लिए उपलब्ध होगा.

1,349 उम्मीदवार मैदान की किस्मत का होगा फैसला 

MCD चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं. BJP और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं. JDU 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो AIMIM ने 15 कैंडिडेट उतारे हैं. BSP ने 174, NCP ने 29, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा 382 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

95,458 लोग 13,638 मतदान केंद्रों पर देंगे वोट 

वहीं इन चुनाव में 95,458 लोग पहली बार वोट डालेंगे. 229 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल से ज्यादा उम्र पार कर चुके हैं. वहीं चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें लगभग 1 लाख कर्मचारियों को तैनात किया है. वोटर्स की सुविधाओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथ पर कुल 40 हजार जवान की तैनाती की गई है. चुनाव में 56,000 EVM मशीन का इस्तेमाल किया जाेगा. बूथों पर चुनाव आयोग ने पारदर्शी तरीके से चुनाव के लिए CCTV लगवाए हैं. वहीं इस चुनाव का परिणाम 7 दिसंबर को  आएंगे.

Also Read- Bhopal gas tragedy : जब भोपाल की हवा जहरीली होने के साथ-साथ हो गयी जानलेवा, नींद में मर गये थे लोग.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds