AR Rahman Controversy: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अल्ला रक्खा रहमान जिन्हें हम ए आर रहमान के नाम से जानते है, एक ऐसे संगीतकार है जो अक्सर विवादों से दूर रहना पसंद करते है। उनका काम इतना अनोखा और अलग होता है कि केवल अपने संगीत के दम पर उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड तक जीता है लेकिन क्या एक वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपोजर को काम की कमी हो सकती है, या ऐसा हो सकता है कि उन्हें पास काम न हो, और वो भी सालों से।।
ये बात शायद किसी को भी हजम न हो, लेकिन इस बात का दावा किया है खुद ए आर रहमान ने, जिन्होंने ये बॉलीवुड को लेकर एक बेहद ही स्याह सच का खुलासा किया और बताया कि क्यों वो बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से काम की कमी से जूझ रहे है। आखिर क्या है इसकी वजह, क्यों नहीं मिल रहा है एक ऑस्कर विनर को काम।
क्या बोले रहमान
दरअसल अभी हाल ही में ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में होने वाले सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहमान ने खुलासा किया कि अब बॉलीवुड भी पूरी तरह से कम्युनल होता जा रहा है, और इस्लाम को मानने की वजह से उन्हें भी ये भेदभाव सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक भेदभाव के कारण पिछले 8 सालों से उन्हें बॉलीवुड में काम तक नहीं मिला है। रहमान का ये खुलासा एक बड़े विवाद की वजह बन गया है।
रहमान के इस एक खुलासे के कारण राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अब हलचल बढ़ गई है। रहमान जिन्हें बॉलीवुड में इतना नाम और फेम मिला है, इस तरह से बयान के बाद से ट्रोल होने लगे है। वहीं रहमान के बयान के बाद लेखक जावेद अख्तर साहब ने रहमान का बड़े ही अनोखे अंदाज में बचाव किया।
कैसे किया जावेद अख्तर ने बचाव
जावेद अख्तर ने रहमान के ट्रोल होने पर बड़े अनोखे अंदाज से इनका बचाव किया है। जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि रहमान का ये बयान सही है। वो खुद इस्लाम को मानने वाले है। मुंबई के रह रहे है कई दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है, उन्हें कभी इस भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा है। लोग उनका सम्मान करते है। रहमान असल ने पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्मों में इतना व्यस्त है कि इधर की फिल्मों के लिए उनके पास समय नहीं है।
रहमान पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त
वहीं वो अपने काम से इतने बड़े बन गए है कि छोटे प्रोड्यूसर्स तो उनके पास जाने की हिम्मत तक नहीं करते होंगे। वहीं रहमान के साथ काम करने वाले गीतकार प्रसून जोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो रहमान के बयान को लेकर कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वो पहले खुद रहमान से बात करेंगे कि उनके इस बयान के कितनी सच्चाई है। रहमान पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त है, उनके शोज़ सुपरहिट होते है, वो एक इनटरनेशनल सेलिब्रिटी है, ऐसे में उनका ये बयान कहीं न कहीं बॉलीवुड ने होने वाली गुटबाजी की ओर इशारा करता है। वहीं रहमान के बयान से ये भी साफ होने लगा है कि जब एक फेमस म्यूजिक कंपोजर के साथ ऐसा हो सकता है तो न्यू कॉमर्स के साथ क्या होगा।






























