Trending

Taskaree Review: सीरियल किसर से सुपर कॉप तक, तस्करी में इमरान हाशमी का दिखा वो अवतार जो पहले कभी नहीं देखा!

Shikha | Nedrick News

Published: 16 Jan 2026, 12:32 PM | Updated: 16 Jan 2026, 12:33 PM

Taskaree Review:  इमरान हाशमी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सिरियल कीसर की छवि को तोड़ कर अब एक नए रूप में नजर आते है..उनकी फिल्में लीक से ह़टकर होने लगी है। भले ही अब उनकी फिल्में कम आती है लेकिन वो ऐसी फिल्में ले कर आ रहे है जो अब कम से कम बच्चों के साथ तो देखी ही जा सकती है… इसी कड़ी में इमरान हाशम लौट चुके है तस्करी के साथ… 7 एपिसोड की ये वेब सिरिज काफी चर्चा में है। ड्रग्स की तस्करी पर तो आपने कई ड्रामे देखे होंगे।

और पढ़े: Rani Mukerji & Shahrukh Khan: शाहरुख संग इंटीमेट सीन करने में Rani Mukerji की हालत हो गई थी खराब, गुस्से में SRK ने कहा था?

तस्करी की दुनिया में लौटे इमरान हाशमी

इमरान हाशमी इस बार सोने की तस्करी करने और तस्करों को पकड़ने के लिए कस्टम विभाग कैसे जाल बिछाता है.. उसकी ही कहानी है तस्करी… ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलिज हुई तस्करी वेब सिरीज को डायेरेक्टर नीरज पांडे ने इस बार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों के एक ग्रुप के इर्द गिर्द घूमते हुए बनाया है, जो वैसे तो वो गुमनाम हीरोज है, जिनके बारे में शायद कुछ ही लोग जानते है, लेकिन देश में तस्करी रोकने और उनके खिलाफ अपराधियों पर पैनी नजर रखने का काम ये ही अधिकारी करते है।

तस्करों की टोली भी कमजोर

कहानी की बात करें तो इस सीरीज में एक कोरियर कंपनी के बारे में है जो सोने की तस्करी करवाते है और ये सब चौधरी यानी कि शरद केलकर की देखरेख में होता है, चौधरी जो कि बेरहम और चालाक है, लेकिन उसकी मुश्किले तब बढ़ती है जब कस्टम विभाग में प्रकाश (अनुराग सिन्हा की एंट्री होती है, जो कि अर्जुन (इमरान हाशमी), मिताली (अमृता खानविलकर) और रविंदर (नंदिश संधू) को सोने की न केवल तस्करी रोकने के लिए कहता है बल्कि तस्करों को भी अपने शिकंजे में लेने के लिए कहता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ शरद केलकर की तस्करों की टोली भी कमजोर नहीं होती है। सुरेश (जमील खान), सय्यद (एकवली खन्ना) और प्रिया (ज़ोया अफ़रोज़) शरद के साथ मिलकर लंबे समय तक कस्टम वालो को चकमा देते है।

इमरान हाशमी की ‘तस्करी’ ने ओटीटी पर मचाया तहलका

चुंकि इमरान हाशमी और शरद केलकर के फैंस के लिए तस्करी एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है, लेकिन दोनो के लिए ही इस सीरिज में करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। बहुत ही सीधी सी धीरे रफ्तार में चलती हुई कहानी लगती है, जिससे ये कुछ समय के बाद बोरिंग लग सकती है। कहानी कहने का तरीका इतना सीधा-सादा है कि एक्शन थ्रिलर पसंद करने वालों को ये फिल्म कुछ खास लगेगी ही नहीं। हालांकि इमरान हाशमी के फैंस के लिए ये उनकी बेहतरीन अदाकारी का नमूना हो सकती है। इमरान हाशमी का काम दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।

नेगेटिव अंदाज दमदार आवाज

इतना ही कुछ तो इसके सेकेंड सीजन का इंतजार कर रहे है। शरद ने नेगेटिव कैरेक्टर में पहले भी लोगो को चौंकाया है और चौधरी के रोल में वो काफी जंच रहे है। उनकी दमदार आवाज उनके सरगना के रोल में और ज्यादा जान देती है। शरद ने बताया कि कैसे एक हीरो का रोल प्ले करना है तो वहीं कैसे एक बेहतरीन विलेन बनना है। शरद असल में अपनी उम्र से कम नजर आ रहे है, जो उनकी एनर्जी को बताता है। बता दें कि इस सीरीज के सातों एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आ चुके है, और उम्मीद की जा रही है कि इसका सेकेंड सीजन भी आ सकता है। वेल क्या आपने तस्करी सीरिज देखी, तो हमें कमेंट करके बताना न भूले कि आप इस सीरिज को लेकर क्या सोचते है।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds