Rani Mukerji & Shahrukh Khan: रानी मुखर्जी और किंग खान शाहरूख खान की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की उन जोड़ियों में से एक है, जो जब पर्दे पर आती है तो धूम मचा ही देती है.. दोनो की दोस्ती भी फिल्मी गलियों में काफी चर्चित है…लेकिन क्या आप ये सोच सकते है कि जिस जोड़ी के आज करोड़ो चाहने वाले है, वो कभी एक साथ काम करने में भी असहज थे.. यहां तक कि रानी मुखर्जी की हरकतों से शाहरूख इतने झल्ला गए थे कि उन्होंने गुस्से में कह दिया था कि मैं कोई तुम्हे खा नहीं जाउंगा.. इस वीडियो में जानेंगे कि आखिर रानी मुखर्जी ने ऐसा क्या किया था जिससे झुंझला गए थे शाहरूख खान..और क्यों रानी मुखर्जी के लिए शाहरूख के साथ खड़ा होना भी मुश्किल था।
सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है
ये बात तब की है जब साल 1998 में करण जौहर अपनी एक सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है लेकर आये थे। फिल्म में शाहरूख खान के साथ साथ सलमान खान, काजोल और रानी मुखर्जी भी थे। एक तरफ शाहरूखस सलमान और काजोल बड़े सितारे बन चुके थे, तो वहीं रानी मुखर्जी अपने करियर के शुरुआती दौर में थी। रानी से पहले कई बड़े स्टार्स ने उनके रोल के लिए मना कर दिया था, ऐसे में रानी के लिए ये ब्रेक बेहद अहम था, लेकिन वहीं बड़े सितारों के साथ काम करना भी उनके लिए आसान नहीं था..खासकर इंटीमेट सीन्स या फिर किसिंग सीन वो भी शाहरूख जैसे स्टार के साथ करने में रानी मुखर्जी की हालात खराब हो गई।
शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी की हालत ख़राब
रानी मुखर्जी ने 2018 में एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि कुछ कुछ होता है फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें शाह रुख खान संग किसिंग सीन करता था, लेकिन जब भी वो शूट के लिए आगे बढ़ती झिझक कर पीछे हट जाती थी, जिससे बार बार रिटेक हो रहा था, इससे शाहरूख काफी चिढ़ गए थे। उन्होंने गुस्से में कहा करण जौहर से कहा कि वो किसे उनकी हीरोइन बना कर ले आये है, वो उनके साथ रोमांस नहीं कर पायेंगे..शाहरूख को ये डर था कि फिल्म में रानी मुखर्जी की असहजता के कारण स्क्रीन पर उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद नहीं आयेगी।
व्रक फ्रंट पर रानी मुखर्जी
हालांकि करण जौहर ने उन्हें समझाया और फिर से रानी मुखर्जी को एक्टर की तरह सोचते हुए काम करने के लिए कहा.. जिसके बाद ये सीन शूट हुआ..वहीं जब ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को बॉक्स ऑफिस पर रीलिज हुई तो इसने कमाई के केवल सारे रिकॉर्ड ही नहीं तोड़े बल्कि फिल्म में शाहरूख और रानी मुखर्जी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। फिल्म में टीना का रोल निभाने वाली रानी मुखर्जी इस एक फिल्म से बड़ी स्टार बन गई। फिल्म कुछ कुछ होता है के बाद शाहरूख खान और रानी मुखर्जी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसमें कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, चलते चलते जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है।
वहीं व्रक फ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी की 30 जनवरी को मर्दानी 3 रीलिज होने वाली है तो वहीं शाहरूख खान किंग के जरिये इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे.. जिसमें वो पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले है। वेल शाहरूख खान की किंग का उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। रानी मुखर्जी और शाहरूख आज भी बहुत अच्छे दोस्त है।






























