Trending

Bollywood’s biggest rivalries: बॉलीवुड की 5 मशहूर दुश्मनियां, दोस्ती से ज्यादा चर्चा में रहे ये टकराव!

Shikha | Nedrick News

Published: 11 Jan 2026, 01:47 AM | Updated: 11 Jan 2026, 01:47 AM

Bollywood’s biggest rivalries: फिल्म इंडस्ट्री की दोस्ती के किस्से तो आपने काफी सुने होंगे, जिसमें सबसे बड़ा उदाहरण आप यशराज फिल्म के फाउंडर यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का है, अमिताभ की एक गुजारिश पर उन्होंने मोहब्बतें जैसी फिल्म बनाई और अमिताभ के न केवल डूबते करियर को फिर से उटाया बल्कि उनके भारी कर्ज को उतारने में भी मदद की… दोस्ती के किस्से तो मशहूर है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दोस्ती से ज्यादा फिल्मी गलियारी में दुश्मनी फेमस है..ऐसे कई सितारें है, जिनकी दुश्मनी ऐसी हुई कि वो एक दूसरे के सामने भी आना पसंद नहीं करते थे। जिनका टकराव अक्सर सुर्खियों का कारण ही बनता था। तो चलिए आपको इस लेख में बॉलीवुड के 5 फेमस दुश्मन जोड़ी के बारे में बताते हैं, जिनकी दोस्ती तो दोस्ती, दुश्मनी भी काफी चर्चा में रही थी।

SRK vs Salman Khan दुश्मनी से दोस्ती का सफ़र

इस लिस्ट में पहली जोड़ी है दो खानों की- जिसमें एक किंग है तो दूसरा भाईजान… जी हां, हम बात कर रहे है कि सलमान खान और शाहरूख खान की दुश्मनी की.. सलामान औऱ शाहरूख अपने करियर के शुरूआती दौर में ही काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। ये वक्त था साल 2008 का, जब सलमान खान कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे और ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी ली थी, इस दौरान 16 दिसंबर को कैटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में शाहरूख खान और सलमान खान के बीच ऐश्वर्या को लेकर काफी बहस हुई।

सलमान शाहरूख खान और ऐश्वर्या के साथ काम करने से खुश नहीं थे, वहीं ऐश्वर्या के साथ शाहरूख का करियर 2000 में काफी बूम पर था, जिसे लेकर दोनो के बीच तीखी बहस हुई थी, और दोनो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे। कहा जाता है कि करीब 5 सालों तक दोनो की दुश्मनी चली थी, 2013 में बाबा सिद्दकी ने फिर से दोनो की सुलह कराई थी। हालंकि अब ये पुरानी दुश्मनी को भुला चुके है और फिर से गहरे दोस्त बन गए है।

Amitabh और Rajesh Khanna की दुश्मनी 

साल 1971 में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म आनंद तो आपको याद ही होगी..अमिताभ जहां काफी सिरियस डॉक्टर होते है तो वहीं राजेश एक चुलबुले बिंदास शख्स आनंद के रोल में नजर आये थे, जो जल्द की मरने वाले होते है, लेकिन वो मरने से पहले जिंदगी के हर पल को पूरी खुशी से जीते है। ये फिल्म तो बहुत चली लेकिन जब 1973 में नमक हराम फिल्म आई तो राजेश खन्ना ने फिल्म के क्लाइमेंक्स में बदलाव करवा कर अपने किरदार की मौत करवा दी, क्योंकि इससे उनका स्टारडम और बढ़ गया।

जब अमिताभ को पता चला तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके साथ धोखा हुआ.. वहीं जब 1973 में जंजीर आई तो उसने अमिताभ के करियर को बूम पर पहुंचा दिया जिससे राजेश का स्टारडम कम होने लगा.. और राजेश खन्ना मन ही मन अमिताभ को दुश्मन मानने लगे। राजेश खन्ना को लगता था कि अमिताभ डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ मिलकर पॉलिटिक्स कर रहे है। नमक हराम के बाद दोनो सितारों ने अपनी दुश्मनी के कारण दुबारा साथ काम नहीं किया गया, और ये दुश्मनी 2012 में राजेश खन्ना की मौत तक जारी रही थी।

SRK vs Aamir

शाहरूख खान उन एक्टर में ले एक है जो केवल अपने काम पर फोकस करते है, वो अक्सर बॉलीवुड के गॉसिप्स के दूर रहते है, और शायद इसीलिए को किंग खान है, लेकिन इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से फेमस एक आमिर खान के चाहने वालों की भी कमी नहीं है.. लेकिन इन दोनो कलाकारों ने कभी साथ काम नहीं किया…वजह थी उनकी दुश्मनी..दरअसल करियर के शुरुआत में ही जब शाहरूख को दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के लिए अवार्ड मिला तब आमिर खान ने इस पर सवाल उठायें कि वो अवार्ड उन्हें रंगीला के लिए मिलना चाहिए था।

लेकिन संयोजको ने जानबूझ कर शाहरूख को दे दिया जबकि वो डिजर्व भी नहीं करते थे, जिसके बाद से आमिर ने अवार्ड सेरेमनी में जाना बंद कर दिया तो वहीं एक बार आमिर ने अपने कुत्ते का नाम एसआरके रखा था। जिससे नाराज होकर पहली बार शाहरूख ने करण विद कॉफी में आमिर की हरकतों पर तीखी टिप्पणी की थी। हालांकि लंबे समय के बाद सलमान खान ने दोनो की गलतफहमी दूर कराई थी, और अब दोनो के बीत काफी सम्मानपूर्ण रिश्ता है, लेकिन फिर भी दोनो ने कभी साथ काम न करने के अपने क्लॉज को आज भी बरकरार रखा है।

Deepika vs Katrina

दीपिका पादुकोण उन स्टार्स में से एक है जिन्होंने अपने रिश्ते को कभी भी नहीं छिपाया। खासकर जब वो रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थे, उन्होंने आरके के नाम का टैटू भी बनवाया था, लेकिन दोनो का बहुत बुरा ब्रेकअप हो गया क्योंकि रणबीर को कैटरीना कैफ पसंद आने लगी, जिसके कारण दीपिका और कैटरीना कैफ के बीच दुश्मनी पैदा हो गई था, दोनो अक्सर एक दूसरे के सामने आने से बचते थे, वहीं दीपिका ने एक बाद बयान दिया था।

कि वो कैटरीना को अपनी शादी में नहीं बुलायेंगी, जिससे उनके बीच का कोल्ड वॉर सामने आ गया, लेकिन रणबीर ने कैटरीना के साथ भी रिश्ता ईमानदारी से नहीं निभाया और दोनो अलग हो गये। दीपिका ने कैटरीना को अपनी शादी में बुलाया जिससे दोनो की बीच की दुश्मनी पूर तरह से खत्म हो गई, औज दीपिका जहां रणवीर सिंह के साथ शादीशुदी खुशहाल जिंदगी बिता रही है वहीं कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली। दोनो का रिश्ता काफी सुलझ गया है।

Ranveer vs Ranbir

जब दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप हुआ तो रणबीर कपूर जहां कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे तो वहीं ऐसे वक्त में रणवीर सिंह दीपिका के लिए बड़ा सहारा बने थे। दोनो ने कई फिल्में साथ की, बाजीराव मस्तानी, गोलिया की रासलीला रामलीला जैसी फिल्मों में दोनो ने साथ काम किया और धीरे धीरे दोनो करीब आ गए.. दिपिका ने अपने रिश्ते को छिपाया नही और उन्होंने खुल कर रणवीर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया। लेकिन कही न कहीं इससे रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के बीच कोल्ड वॉर शुरु हो गया।

हालांकि उन्होंने कभी भी एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन फैंस का ऐसा मानना है कि रणवीर सिंह, दीपिका के लिए बेहतर इंसान है, न कि रणबीर कपूर… दोनो के बीच किसी तरह की दुश्मनी होने की बात कभी सामने नहीं आई है, लेकिन वो दोनो एक दूसरे से टकराने से बचते है। ये है बॉलीवुड की 5 फेमस दुश्मनी…जो हमेशा सुर्खियों में रही है।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds