Trending

Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड से बचना है तो तुरंत बदलें ये मोबाइल सेटिंग्स, गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा अलर्ट

Nandani | Nedrick News

Published: 08 Jan 2026, 04:16 PM | Updated: 08 Jan 2026, 04:16 PM

Cyber Fraud: देश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अब सिर्फ अनपढ़ या कम जानकारी रखने वाले लोग ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। सरकार और साइबर एजेंसियां लगातार चेतावनी दे रही हैं, इसके बावजूद ठग नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाने में लगे हैं। अब गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने एक नए और खतरनाक साइबर स्कैम को लेकर देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है।

और पढ़ें: 2026 Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 में OnePlus, Realme, Honor और Oppo लाएंगे नए फोन

नया साइबर स्कैम: डिलीवरी एजेंट बनकर फंसाते हैं पीड़ित (Cyber Fraud)

I4C के अनुसार, एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है। इसमें अपराधी खुद को डिलीवरी या कूरियर सर्विस का एजेंट बताकर लोगों को कॉल कर पार्सल कन्फर्म या डिलीवरी रीशेड्यूल करने के बहाने फंसाते हैं। यह स्कैम बहुत चालाकी से किया जाता है और केवल एक छोटी सी गलती भी भारी नुकसान का कारण बन सकती है।

USSD कोड के जरिए फोन सेटिंग्स बदलते हैं ठग

इस फ्रॉड में ठग पीड़ित को SMS भेजकर 21 से शुरू होने वाला USSD कोड डायल करने के लिए कहते हैं। इस कोड के डायल होते ही कॉल फॉरवर्डिंग सक्रिय हो जाती है और बैंक कॉल, पेमेंट OTP, WhatsApp या Telegram जैसे ऐप्स के वेरिफिकेशन कॉल सीधे अपराधियों तक पहुंच जाते हैं। इससे पीड़ित का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो सकता है।

साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि कभी भी अनजान नंबर से आए 21, 61, 67 या ऐसे किसी USSD कोड को डायल न करें। ये आपके फोन को ठगी के लिए संवेदनशील बना सकते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग तुरंत कैसे बंद करें

गलती से कॉल फॉरवर्डिंग चालू हो जाने पर इसे तुरंत ##002# डायल करके बंद किया जा सकता है। यह कोड फोन की सभी कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स को तुरंत रद्द कर देता है।

संदिग्ध लिंक और मैसेज से बचें

I4C ने साफ कहा है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या मैसेज, चाहे SMS, WhatsApp या ईमेल के जरिए क्यों न हों, उन पर क्लिक न करें। अक्सर ये लिंक फर्जी होते हैं और आपके बैंक या सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुँच सकते हैं।

यदि किसी पार्सल की जानकारी लेनी हो तो सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर संपर्क करें। अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है।

ठगी होने पर तुरंत शिकायत करें

यदि आप इस तरह के किसी साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। समय पर की गई शिकायत से नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है।

और पढ़ें: Clicks Technology Communicator: ना सोशल मीडिया, ना गेमिंग… फिर भी चर्चा में आया BlackBerry लुक वाला नया फोन

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds