Trending

जब ऋषि कपूर बोले ‘मैं नहीं जाऊंगा बिहार’, नीतीश कुमार के इस फैसले से थे नाराज

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Apr 2020, 12:00 AM | Updated: 30 Apr 2020, 12:00 AM

बुधवार को एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan) और आज बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चल गए. 67 वर्षीय ऋषि कपूर ने गुरूवार को अपनी अंतिम सांस ली. उन्हें हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता था. वे देश के और सामाजिक मुद्दों पर हमेशा अपनी मजबूती से राय रखते थे. इसी कड़ी में बिहार सरकार में शराब बंद होने के फैसले पर भी उन्होंने सवाल दागे थे.

ऋषि कपूर का ये ट्वीट

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार (Bihar) सरकार ने शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाया है. दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है. जाग जाओ.बिहार (Bihar) तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा.’

ऋषि यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा था, ‘शराब के लिए 10 साल की जेल, अवैध तरीके से हथियार रखने पर पांच साल? वाह CM नीतीश! मैं बिहार (Bihar) नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?’

अपनी फिल्म की फोटो की थी शेयर

इस ट्वीट में ऋषि ने 1983 में आई अपनी फिल्म कुली की एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा था, ‘कुली’ के दिनों से पीने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. लेकिन सिगरेट और शराब नुकसानदायक है. कृपया इससे दूर रहें.’

अमिताभ बच्चन ने दी खबर

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन की दुःखदायी खबर उनके अजीज मित्र और फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन ने दी है. ऋषि 2 साल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते उनकी फैमिली ने हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया था. उनकी तबियत फरवरी में बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें 2 बार हॉस्पिटल में एडमिट करवाने की नौबत आन पड़ी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds