Trending

CCTV फुटेज, लिफाफा, आधा जला दुपट्टा…जानिए दिल्ली ब्लास्ट की जांच में अब तक हाथ लगे क्या अहम सबूत?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Jan 2021, 12:00 AM | Updated: 30 Jan 2021, 12:00 AM

शुक्रवार शाम को देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ, उसने पूरे देश को डरा कर रख दिया। दिल्ली में जहां एक ओर बीटिंग रीट्रीट का आयोजन हो रहा था। वहीं उससे कुछ भी दूरी पर लुटियंस जोन में APJ अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास एक धमाका हुआ। यूं तो ये धमाका काफी मामूली ही था। किसी की चोट नहीं आई, कुछ गाड़ियों के शीशें ही टूटे। लेकिन इस धमाके को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कई ही सवाल उठ रहे है कि आखिर किसने और क्यों ये ब्लास्ट किया? जिसने ये किया उसका मकसद क्या था? क्या वो डराना चाह रहा था या फिर कोई बड़ा संकेत देना चाह रहा था? कैसे इस अति सुरक्षित इलाके में ये बड़ी घटना हो गई? एजेसियों से कहां पर चूक हो गई?

CCTV फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध

सवाल कई है, जिनका जवाब ढूंढने की कोशिश दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां जुटी हैं। अब तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक स्पेशल सेल के हाथ एक CCTV की फुटेज लगी, जिसमें एक अहम सुराग मिला। CCTV फुटेज में एक कैब से उतरते हुए दो लोग नजर आ रहे है। ये दोनों उसी जगह की ओर जाते दिख रहे है, जहां पर ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने कैब के ड्राइवर से भी संपर्क किया और उन संदिग्धों का स्कैच बनाने की तैयारी हो रही है।

लिफाफे से सामने आया ईरान कनेक्शन

इसके अलावा जांच के दौरान इजरायली दूतावास के पास से पुलिस को एक लिफाफा मिला है, जिससे इस धमाके का ईरान कनेक्शन भी सामने आया। खबरों के मुताबिक लिफाफे में इस धमाके को एक ट्रेलर बताया गया और साथ में बदला लेने की बात भी कही गई। लिफाफे में 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी जिक्र है।

बाहर जाने वालों पर रखी जा रही नजर

इस धमाके के बाद इमिग्रेशन और एयरपोर्ट अधिकारियों को भी अलर्ट पर रखा गया। अगले कुछ घंटों तक भारत से बाहर जाने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर नजर रखी जा रही है। साथ ही घटना और आसपास के इलाके की CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

ये भी आशंका जताई जा रही है कि जिसने भी ये बम फेंका वो किसी होटल में रुका हो सकता है। इस वजह से सभी होटलों की जांच हो रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुताबिक ये भी माना जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने से पहले संदिग्ध ने इलाके की रेकी की होगी। इस वजह से घटना के दो-तीन पहले की CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल का अंदेशा

वहीं खबरों के मतुबाकि बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल होने का भी अंदेशा है। खबरों के अनुसार धमाके वाली जगह पर बने गड्ढे से बॉल बेयरिंग और तारें बरामद हुई। साथ ही फॉरेंसिक टीम को अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के निशान भी मिले। साथ ही वहां से एक पिंक कलर का आधा जला हुआ दुपट्टा मिला। धमाके से इस पिंक दुपट्टे का आखिर क्या कनेक्शन है, पुलिस इसकी तलाश में फिलहाल जुटी है।

धमाके पर इजराइल ने क्या कहा?

वहीं इस ब्लास्ट को लेकर इजराइल भी सख्त है। इजराइल की ओर से धमाके को ‘आतंकी हमला’ करार दिया गया। धमाके को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत पर ‘पूरा भरोसा’ जताया और कहा कि भारत में रह रहे इजराइल के लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मामले को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री से बात की और बताया कि इस घटना को हम गंभीरता से ले रहे हैं। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds