Trending

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, क्यों बदला गया नाम ?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 26 Sep 2022, 12:00 AM

सरकारों ने खुद ही लिया चडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखने का क्रेडिट 

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में घोषणा करते हुए ये जानकारी दी कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह  (Bhagat Singh) के नाम से जाना जाएगा. वहीं इस घोषणा के बाद किसे इसका क्रेडिट दिया जाएगा इसको लेकर कई सारे सवाल खड़े ही गए हैं. दरअसल, इस समय केंद्र में बीजेपी की सरकार है और पंजाब में आम आदमी की पार्टी और इससे पहले पंजाब में कांग्रेस की सरकार रही. वहीं सवाल ये पैदा होता है किसने इस बात का प्रस्ताव दिया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह होना चाहिए और किसे इसका क्रेडिट मिलना चाहिए.

पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में करी घोषणा’

प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि ‘भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। वहीं चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। वहीं प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लें, उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाएं, यही उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि होती है। शहीदों के स्मारक, उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों के नाम हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं।’

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, क्यों बदला गया नाम ? — Nedrick News

वहीं मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति की स्थापना के जरिए भी ऐसा ही एक प्रयास किया है और अब शहीद भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम इस दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा, अमृत महोत्सव में हम जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े विशेष अवसरों को मना रहे हैं, उसी तरह 28 सितंबर को भी हर युवा कुछ नया प्रयास अवश्य करे।’

Also Read – Adani Net Worth 2022 : गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर भारतीय ?

भगवंत मान ने जारी किया बयान

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, क्यों बदला गया नाम ? — Nedrick News


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री द्वारा की घोषणा को लेकर कहा है कि यह राज्य सरकार के अथक प्रयासों का नतीजा है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके और हर पंजाबी के लिए एक सपने के साकार होने जैसा है, क्योंकि उनकी सरकार इस संबंध में ठोस प्रयास कर रही थी।

पूर्व सीएम अमरिंदर ने किया दावा
शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, क्यों बदला गया नाम ? — Nedrick News

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया कहते हुए भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो वो कांग्रेस में थे तब उनकी सरकार ने 2017 में केंद्र सरकार के साथ इस मामले को उठाया था। सिंह ने बयान जारी कर कहा कि यह पंजाब के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी कि हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाए, जो देश के लिए वीरता, साहस और बलिदान का एक उत्कृष्ट प्रतीक हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, क्यों बदला गया नाम ? — Nedrick News


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने कहा कि भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को है और इससे पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाना महत्वपूर्ण है। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है। चौटाला ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की सरकारें इससे पहले चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए सहमत हुई थीं।

भगवंत मान और दुष्यंत चौटाला की हुई थी बैठक

वहीं मान ने चौटाला के साथ बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि हमने चर्चा की थी और इस पर आम सहमति बनी थी।जिसके बाद पंजाब सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक पत्र भी भेजा था, जिसमें कहा गया था कि भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को पड़ती है और इससे पहले हवाई अड्डे का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जा सकता है। पंजाब सरकार ने 2017 में हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोहाली’ रखने की मांग की थी। हरियाणा सरकार ने कहा था कि उसे भगत सिंह के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे के नाम में मोहाली जोड़े जाने पर उसने चिंता जताई थी।

वहीं अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि पीएम मोदी द्वारा की गयी इस घोषणा के बाद सत्ता पर काबिज और विपक्ष के नेता जिनकी एक समय सरकार थी उनके द्वार दिए गए बयान के बाद किसे चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का क्रेडिट मिलना चाहिए.

 Also Read-न्यूज़ एंकर और सरकार को पड़ी सुप्रीम कोर्ट की लताड़, आंखें मूंदकर बैठने से नहीं चलने वाला काम.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds