Trending

PM Modi Abuse Row: बिहार में राहुल गांधी की यात्रा पर विवाद, पीएम मोदी की मां को लेकर गाली-गलौज ने मचाया हंगामा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 30 Aug 2025, 12:00 AM

PM Modi Abuse Row: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अपमानजनक और निंदनीय बताया। बीजेपी ने कहा कि इस प्रकार के घटिया आचरण को कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ जनता द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में ‘‘दंडित” किया जाएगा।

और पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव की अपील: “हर नाम जुड़वाना है, लोकतंत्र बचाना है” – वोटर लिस्ट को लेकर विपक्षी दल हुए सक्रिय

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवादित वीडियो- PM Modi Abuse Row

गुरुवार को बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा में हुए इस विवाद के संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति माइक पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए अभद्र टिप्पणी करता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दरभंगा जिले के किसी स्थान पर राहुल गांधी की यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया गया था, जहां वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

भा.ज.पा. की कड़ी प्रतिक्रिया

बीजेपी के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कांग्रेस और राजद की राजनीतिक संस्कृति के गिरते स्तर से जोड़ा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘यह व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था और कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में ऐसे उपद्रवी व्यवहार को भी बर्दाश्त कर रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर कड़ा बयान देते हुए लिखा, ‘‘बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस अपनी नफरत फैलाने वाली राजनीति में फिर से लौट आई है, जिससे देश की राजनीतिक संस्कृति को हमेशा नुकसान हुआ है। शाह ने यह भी कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को इस अपमान का बदला लेने का अवसर मिलेगा और वे कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

कांग्रेस और राजद की प्रतिक्रिया

वहीं, इस घटना पर कांग्रेस और राजद ने अपनी तरफ से सफाई दी। कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, “हमारी पार्टी नहीं, बल्कि भाजपा अभद्र भाषा के लिए जानी जाती है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ इतना गुस्सा है कि लोग मंचों पर अपना गुस्सा निकालने लगे हैं। फिर भी, हम लोगों को ऐसा करने से रोकते हैं और उन्हें समझाते हैं कि इस तरह का व्यवहार भाजपा की आदत है, कांग्रेस की नहीं।”

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि किस समर्थक ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया और इसके पीछे क्या मंशा थी। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।’’

वीडियो में कोई प्रमुख नेता नहीं दिखा

यह ध्यान देने योग्य है कि वायरल वीडियो में कोई प्रमुख नेता नहीं दिखाई दे रहा था। हालांकि, एक व्यक्ति माइक पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहा था, जिसे कुछ लोगों ने फटकार भी लगाई। अब तक वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस संदर्भ में कांग्रेस ने यह तर्क दिया कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और यह कोई सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

विवादित वीडियो और राजीव निगम की प्रतिक्रिया

इसके बाद, कॉमेडियन राजीव निगम ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘‘इनको गाली मत दो वरना बवाल काट देंगे, लेकिन वोट चोर बोलने पर इन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है, कमाल है…’’ इसके अलावा, राजीव निगम ने यह भी लिखा कि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि खुद को गाली दिलवाने के लिए किसी ने जानबूझकर इस व्यक्ति को भेजा हो, हालांकि उन्होंने इसे भी संदिग्ध बताया।

रवि किशन का आरोप

बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस-राजद के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि इस प्रकार की गिरी हुई राजनीति बिहार की धरती पर आ गई है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के प्रति इस अपमान को बिहार और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।’’

और पढ़ें: ADR Most Richest CM: भारत का सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन? ADR की रिपोर्ट में खुलासा, ममता बनर्जी सबसे कम संपत्ति वाली सीएम

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds