Trending

Sachin Pilgaonkar Filmography: चाइल्ड एक्टर से लेकर बड़े स्टार तक का सफर, मीना कुमारी की सिफारिश से मिली सफलता

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 May 2025, 12:00 AM | Updated: 13 May 2025, 12:00 AM

Sachin Pilgaonkar Filmography: हिंदी सिनेमा में चाइल्ड एक्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। ऐसे कई चाइल्ड कलाकार हुए हैं जिन्होंने बड़े होकर भी फिल्मों में अभिनय किया और अपनी कला का लोहा मनवाया। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे चाइल्ड एक्टर की जिन्होंने सिर्फ अपनी अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। इस अभिनेता का नाम है सचिन पिलगांवकर, जिन्होंने 1967 में आई फिल्म मझली दीदी में एक छोटे से बच्चे का रोल किया था और इस रोल के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

और पढ़ें: Padmini Kolhapure News: 80s की टॉप एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का पछतावा, “कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला”

सचिन पिलगांवकर और ‘मझली दीदी’ – Sachin Pilgaonkar Filmography

सचिन पिलगांवकर ने 1967 में आई फिल्म मझली दीदी में मीना कुमारी और धर्मेंद्र के साथ काम किया था। यह फिल्म अपने समय की एक सुपरहिट फिल्म मानी जाती है, और इसका निर्देशन किया था प्रसिद्ध निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने। फिल्म में सचिन ने मीना कुमारी के मुंहबोले भाई किशन का किरदार निभाया था। हालांकि, फिल्म में उनका चयन पहले डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं था, लेकिन मीना कुमारी की सिफारिश पर जब सचिन का ऑडिशन लिया गया, तो निर्देशक ने पहले ही शॉट के बाद उन्हें लीड रोल के लिए चुन लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)

मीना कुमारी, जो कि इस फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री थीं, सेट पर सचिन को बेटे की तरह प्यार करती थीं और उन्हें कई महत्वपूर्ण बातें सिखाती थीं। सचिन के अभिनय ने फिल्म में धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार को भी पीछे छोड़ दिया था। यह उनके अभिनय की शक्ति और नन्ही उम्र में परिपक्वता का प्रतीक था। 10 साल की उम्र में सचिन ने मझली दीदी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया, जो उस समय एक बड़ी उपलब्धि थी।

मीना कुमारी के साथ रिश्ता

सचिन पिलगांवकर का मीना कुमारी के साथ एक गहरा और प्यार भरा रिश्ता था। उन्होंने कई सालों बाद मीना कुमारी के गुजरने के बाद इस रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि मीना कुमारी उन्हें अपनी संतान की तरह प्यार करती थीं। सचिन ने कहा, “मीना आपा ने डायरेक्टर को उस रोल के लिए मुझे लेने को कहा था, और उनकी बदौलत मुझे वह रोल मिला, जिसके लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला।”

सचिन पिलगांवकर का मीना कुमारी के प्रति प्यार और आदर हमेशा बरकरार रहा। वे कहते थे, “मीना आपा को बच्चे बहुत अच्छे लगते थे, और वे मुझे हमेशा अपने बच्चे की तरह प्यार करती थीं। मैंने उन्हें हमेशा मीना आपा कहा और उन्होंने मुझ पर खूब प्यार लुटाया था।” सचिन का यह प्यार और कृतज्ञता हमेशा मीना कुमारी के प्रति स्पष्ट था, और उनका यह रिश्ता बॉलीवुड की सबसे सुंदर और प्रेरणादायक जिंदगियों में से एक माना जाता है।

सचिन पिलगांवकर का करियर

सचिन पिलगांवकर का करियर सिर्फ चाइल्ड एक्टिंग तक सीमित नहीं रहा। मझली दीदी से लेकर नदिया के पार जैसी फिल्मों में भी उनका अभिनय याद किया जाता है। नदिया के पार फिल्म से उन्होंने अपनी सफलता की नई ऊँचाइयाँ हासिल की, और यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। उनके अभिनय को हमेशा सराहा गया और वह हिंदी सिनेमा के प्रमुख सितारों में शुमार हो गए।

सचिन पिलगांवकर ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, बल्कि वह एक टीवी कलाकार के रूप में भी मशहूर हुए। उन्होंने कई टीवी शो में भी अभिनय किया और अपनी अभिनय क्षमता का लोहा भी मनवाया। उनकी पत्नी, शोभा पिलगांवकर भी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, और उनकी बेटी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे हैं। सचिन पिलगांवकर का परिवार पूरी तरह से अभिनय और कला के क्षेत्र में समर्पित है, और यह उनकी सफलता की कहानी को और भी खास बनाता है।

और पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui Bollywood Controversy: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बॉलीवुड पर बड़ा आरोप, “चोरी की कहानियों पर चल रहा है इंडस्ट्री का कारोबार”

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds