Trending

दूरदर्शन के कॉमेडी सीरियल से फेमस हुए इन 5 कलाकारों की हुई दर्दनाक मौत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 04 Jul 2023, 12:00 AM

Doordarshan Comedy Star 90s Details in Hindi – वजूद कितना भी हसीन हो… किरदार बाजी मार ले जाता है. ये लाइन 90 के दशक के उन कलाकारों के लिए है जो दूरदर्शन चैनल के जरिए फेमस हुए और दर्शकों के बीच अपने किरदार के जरिए एक खास पहचान बनाई. दूरदर्शन चैनल के कई सीरियल में काम करने वाले कलाकार आज भी नजर आते हैं लेकिन 5 ऐसे कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग के जरिए लोकप्रिय तो हुए लेकिन इन कलाकारों का अंत ऐसा था जो सोचा भी नहीं जा सकता और इन कलाकारों के अंत की जानकारी कई लोगों को नहीं है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्ही 5 कलाकारों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- Top 6 highest Paid South actress : साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस लेती है सबसे ज्यादा फीस.

मोहन गोखले – Doordarshan Comedy Star 90s

Mohan Gokhale
source- Google

दूरदर्शन के जिन 5 कलाकारों के बारे में हम बात कर रहे उन कलाकारों में पहला नाम है मोहन गोखले है. मोहन गोखले ने कई शो और फिल्मों साथ ही कई सारे प्ले में काम किया लेकिन कॉमिडी शो ‘मिस्टर योगी’ के जरिये उन्हें लोकप्रियता मिली और इसी शो वक कारण उन्हें लोग ‘मिस्टर योगी’ के नाम से जानने लगे लेकिन हार्ट अटैक 1999 को मिस्टर योगी कि मौत हो गयी और इसकी जानकरी कई लोगो को नही है. दरअसल, मोहन गोखले की मौत कमल हसन की एक फिल्म ‘हे राम’ के दौरान हु, इस फिल्म की शूटिंग के समय एक रात अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

समीर खख्खर

Sameer Khakhar
Source- Google

वहीँ इस लिस्ट में दूसरा नाम अभिनेता समीर खख्खर का है. समीर खख्खर दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के जरिए फेमस हुए थे. इसी के साथ समीर ने 90 के दशक की फिल्मों में भी काम किया है, जहाँ से उन्हें अच्छी पहचान मिली लेकिन फिल्मों में कम करने के कुछ से बाद उन्होंने अमेरिका चले गए और यहाँ उन्होंने जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली थी लेकिन साल 2008 में उनकी नौकरी छूट गई और वो वापस भारत आ गए और यहाँ पर उन्होंने डीडी मेट्रो के धारावाहिक ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘संजीवनी’ ‘हंसी तो फंसी’, ‘जय हो’, ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जैसी फिल्मों में काम किया साथ ही जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी नजर आए थे. लेकिन उनका निधन के समय उन्हें कोई नहीं जनता था वो दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के एक्टर है समीर खख्खर को सांस लेने में तकलीफ समेत कई अन्य मेडिकल समस्या थी जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका निधन हो गया.

प्रिया तेंदुलकर

Priya Tendulkar, Doordarshan Comedy Star 90s
Source- Google

इस लिस्ट में तीसरा नाम अभिनेत्री प्रिया तेंदुलकर जो 70-80 के दशक में कई टीवी सीरियलों में भी काम किया और अपने एक्टिंग के जरिए फैन्स के बीच अपनी जगह बनाई लेकिन परदे पर आने से पहले प्रिया ने रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की. इसके बाद वह एक एयर होस्टेस भी बनी वहीं एयर होस्टेस के माँ के सतह वो पार्ट टाइम मॉडल का काम करती थीं साथ ही न्यूज रीडर का काम भी किया. वहीं साल 1974 में प्रिया फिल्म अंकुर में डेब्यू किया और यहाँ से उन्होंने परदे पर एंट्री की, परदे पर एंट्री के साथ उन्होंने मराठी फिल्मों और कई फैमिली शोज में काम किया लेकिन प्रिय की लोकप्रियता उन्हें तभी बढ़ी जब उन्होंने 1985 में आए टीवी शो रजनी में काम किया यहाँ से उन्हें घर घर में रजनी के नामा से फेमस हो गयी.

Priya Tendulkar, Doordarshan Comedy Star 90s
Source- Google

इसी के साथ प्रिया तेंदुलकर टॉक शो और ज़िम्मेदार कौन में भी दिखाई दीं. लेकिन हम पांच शो से वो फिर से लोकप्रिया हुई और इस दौरान प्रिया ने को-स्टार करण राजदान से प्यार हो गया और इन दोनों ने 1988 में शादी की, लेकिन शादी  1995 में ही दोनों तलाक हो गया. इसी के साथ  कैंसर जैसे घटक बीमारी ने घेर लिया और इस बीमारी की वजह से  47 साल कि उम्र में 19 सितंबर 2002 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी.

जसपाल भट्टी – Doordarshan Comedy Star 90s

Jaspal Bhatti
Source- Google

अगला नाम एक्टर जसपाल भट्टी का है. जसपाल भट्टी 90 के दशक के फेमस कलाकार में से एक थे. जसपाल भट्टी दूरदर्शन के लिए एक और धारावाहिक ‘फ्लॉप शो’ लेकर आए, जो बहुत प्रसिद्ध हुआ और यहाँ से उनका उन्हें कॉमेडी वाले एक्टर के नाम से जाना जाने लगा. वहीं देश की समस्याओं पर कॉमेडी का तड़का लगाकर उन्होंने पेश किया और इसके जरिए वो काफी फेमस भी हुए. इसी के साथ जसपाल भट्टी ने टीवी के लिए फुल टेंशन, हाय जिंदगी बाय जिंदगी और थैंक्यू जीजाजी जैसे कार्यक्रम किए. साथ ही फिल्म ‘फना’, ‘कुछ मीठा हो जाए’, ‘कुछ ना कहो’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘इकबाल’, ‘कारतूस’ में काम किया लेकिन इस अभिनेता का अंत बहुत बुरा था. मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसपाल भट्टी की कार एक ट्रॉली टकरा गयी और इस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गया और इस हादसे में 57 साल के जसपाल भट्टी कि मौत हो गयी.

जतिन कनकिया

Jatin Kanakia, Doordarshan Comedy Star 90s
Source – Google

इसी के साथ इस लिस्ट में अगला नाम जतिन कनकिया का है. एक्टर जतिन कनकिया श्रीमान श्रीमती शो से फेमस हुए थे और उनके ये शो दूरदर्शन पर आता था और इस दूरदर्शन उनके लोकप्रिय होने का प्लेटफार्म बना. इस शो से हिट होने के बाद  जतिन कनकिया ने केशू, दिलरूबा जी, कोकी और प्रेमा जी को भूलना आसान नहीं है साथ ही साराभाई Vs साराभाई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और द कपिल शर्मा शो से में भी काम किया और इस वजह से उन्हें ‘Prince of Comedy’ भी कहा जाता है लेकिन सबसे हंसाने वाले जतिन कनकिया को कैंसर जैसी बीमारी ने घेर लिया और अच्न्सर कि वजह से 46 की उम्र में उनक निधन हो गया.

Also Read- सुपरस्टार धर्मेंद्र के 5 ऐसे किस्से जिनकी वजह से बॉलीवुड के ‘ही मैन’ को लेकर शुरू हो गया था विवाद. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds