3 साल की रिसर्च, 300 पेज की स्क्रिप्ट लेकिन थिएटर में 3 दिन भी नहीं चली थी यह फिल्म

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 30 Oct 2023, 12:00 AM

सिंधु घाटी सभ्यता जिसकी चर्चा किताबों में होती है लेकिन साल 2016 में इस पर एक फिल्म आई. ये फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने बनायीं थी लेकिन अभी तक अपने पूरे करियर में सिर्फ 2 हिट फिल्म देने वाले आशुतोष की ये फिल्म भी फ्लॉप हो गयी. 3 साल की रिसर्च, 300 पेज की स्क्रिप्ट से बनी इस फिल्म पर सिर्फ 3 घंटे में फ्लॉप का टैग लग गया साथ ही आशुतोष गोवारिकर को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा.

Also Read- इस वजह से शो से बाहर हुई साउथ एक्ट्रेस सोनिया बंसल, घर से बेघर होने के बाद खोले कई राज.

फिल्म के लिए 3 साल तक की रिसर्च

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की 3 साल की रिसर्च, 300 पेज की स्क्रिप्ट वाली जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम मोहनजोदाड़ो है. इस फिल्म को बनाने का सपना आशुतोष ने लगान फिल्म के दौरान देखा था.

mohenjodaro
Source-Google

फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान वह भुज, गुजरात की कई जगहों पर घूमे. तब से सिंधु घाटी सभ्यता को लेकर उनके दिमाग में कई जिज्ञासाएं थी. जिसको जानने के लिए वो इस सभ्यता के रिसर्च वर्क में जुड़े गये. इन्हीं सब रिसर्च के साथ एक लव स्टोरी का ताना बाना बुनकर उन्होंने फिल्म तैयार की थी.

निर्देशक का ड्रीम प्रोजेक्ट थी ये फिल्म 

साल 2016 में आई ये फिल्म आशुतोष का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इस ड्रीम प्रोजेक्ट को परदे पर उतारने के लिए आशुतोष ने 3 साल तक रिसर्च की और 300 पेज की स्क्रिप्ट लिख डाली. वहीं जब ऋतिक को इस फिल्म के स्क्रिप्ट देखी तो उनका पहला रिएक्शन था कि इतनी बड़ी स्क्रिप्ट जिसके बाद आशुतोष ने स्क्रिप्ट एडिट करके 80 पेज कर दिए. जिसके बाद ऋतिक ने इस फिल्म को करने के लिए हां तो कर दी लेकिन 68 करोड़ रुपये फीस ली और  उनके साथ पूजा हेगड़े, कबीर बेदी, अरुणोदय सिंह जैसे कई दिग्गज एक्टर भी इस फिल्म में नजर आये और 115 करोड़ के रूपये में आशुतोष गोवारिकर की ड्रीम प्रोजेक्ट वाली ये फिल्म बनाकर तैयार हुई.

Actress Pooja Hegde in Mohenjo Daro First Look Images
Source-Google

115 करोड़ में बनी ये फिल्म 

फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई. साथ ही ऐतिहासिक गड़बड़ियां दिखाने के लिए आशुतोष गोवारिकर की समीक्षकों तथा इतिहासकारों द्वारा काफी आलोचना की गई. इस पर आशुतोष का जवाब था कि रिसर्च के दौरान उन्हें जो जानकारियां मिली थी, उसी के आधार पर उन्होंने फिल्म बनाई है. वहीं 115 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 108 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और इस तरह ये फिल्म 3 दिन ही परदे पर चली.

ashutosh
Source- Google

अभी तक सिर्फ ये 2 फिल्म हुई हिट

आपको बता दें, फिल्म लगान और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्म बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) को बॉलीवुड का फ्लॉप डायरेक्टर (FLOP Director ) कहा जाता हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक जितनी भी फ़िल्में बनायीं उसमे से सिर्फ2 फिल्म ही हिट रही बाकि सारी फिल्म फ्लॉप साबित हुई..

Also Read- सनी देओल की किस गलती की वजह से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनें अक्षय कुमार. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds