सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन और फिल्मों दोनों में ही अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई. महज 34 साल की उम्र में सुशांत इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनकी यूं अचानक आई सुसाइड की खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया. सुशांत की सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. लेकिन उनके करीबियों और तमाम चाहने वालों के लिए ये मानना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत जैसे जिंदादिल इंसान इतना बड़ा कदम उठा सकता है.
सुशांत की मौत का मामला जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. सुशांत केस में रोजाना एक के बाद एक नए चौंका देने वाले खुलासे हो रहे है. इसी बीच सुशांत के एक पुराने दोस्त ने एक किस्सा शेयर कर बताया है कि कैसे सुशांत ने उनको एक बार सुसाइड करने से रोका था और उनकी जान बचाई थी.
दोस्त ने बताया पूरा किस्सा
सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया. गणेश ने बताया कि वो सुशांत के मुंबई में सबसे काफी पुराने दोस्तों में से एक थे. शुरुआती दिनों में वो सुशांत को डांस भी सिखाते थे. उन्होनें बताया कि साल 2007 में मैंने अपने पर्सनल प्रॉब्लम और दूसरी परेशानियों की वजह से खुदकुशी करने की कोशिश की थी. उस समय सुशांत मेरे काफी करीब था, तो मैंने उसे इसके बारे में बताया था.
गणेश आगे बताते हैं कि इसके बाद सुशांत मेरे घर पर आया. वो मेरे साथ बैठा और मुझको शांत कराया. सुशांत ने मुझे ऐसे ख्यालों को दूर करने को कहा. सुशांत ने बोला कि ऐसी कोई भी परेशानी नहीं होती, जिसके लिए सुसाइड करनी पड़े. इससे ये तो साफ होता है कि सुशांत जिंदगी जीने में विश्वास रखते थे. तो ऐसा क्या हो गया जो खुद उनको इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा, यही राज इस समय पूरा देश जानना चाहता है. गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके घर पर लटका हुआ मिला था.





























