Trending

West Bengal Contractor Murder: मालदा में दिल दहला देने वाला मामला: दीवार के अंदर मिला लेबर कॉन्ट्रैक्टर का शव, प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग में उलझा हत्याकांड

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 03 Jun 2025, 12:00 AM

West Bengal Contractor Murder: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसमें एक 31 वर्षीय लेबर कॉन्ट्रैक्टर सद्दाम नदाफ का शव उसकी मायके की दीवार के अंदर से बरामद किया गया। यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के टपन इलाके की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।

और पढ़ें: शिलांग हनीमून पर गए इंदौर के दंपति 6 दिन से लापता, परिवार ने मेघालय पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

सद्दाम नदाफ 18 मई से था लापता- West Bengal Contractor Murder

मृतक सद्दाम नदाफ मालदा के इंग्लिशबाजार के निवासी थे और मजदूरों को दूसरे राज्यों में भेजने का काम करते थे। 18 मई की रात वे अपने ऑफिस से निकले और वापस घर लौटे नहीं। उनकी पत्नी नसरीन खातून ने 23 मई को पुकुरिया थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में सद्दाम के रिश्तेदार रहमान नदाफ और कथित प्रेमिका मौमिता हसन को अपहरण का शक बताया गया था।

West Bengal Contractor Murder
Source – google

प्रेम-प्रसंग, व्यापार और ब्लैकमेलिंग के बीच फंसी हत्या

पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि सद्दाम और मौमिता के बीच व्यापारिक साझेदारी के साथ-साथ एक अवैध प्रेम-प्रसंग भी था। लगातार पूछताछ में मौमिता ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि झगड़े और विवादों के बाद सद्दाम की हत्या कर दी गई और शव को छुपाने के लिए उसकी लाश को दीवार के अंदर प्लास्टर कर दिया गया। मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि ब्लैकमेलिंग और तनावपूर्ण संबंधों के चलते यह हत्या हुई।

दीवार के अंदर सड़ा मिला शव

पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सद्दाम का शव दीवार से बाहर निकाला। शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे पता चलता है कि हत्या कुछ समय पहले हुई थी। पूरी दीवार को प्लास्टर कर हत्या को छिपाने की कोशिश की गई थी।

West Bengal Contractor Murder crime News
source: Google

मौमिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सद्दाम उसे ब्लैकमेल करता था और शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था। उसने धमकी भी दी थी कि वह उसके पति को मार देगा। इस कारण वह मजबूर होकर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुई।

पत्नी का आरोप: कई लोग शामिल

सद्दाम की पत्नी नसरीन खातून ने कहा कि यह हत्या केवल मौमिता की वजह से नहीं हुई, इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा, विशेषकर फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस भी इस मामले में अन्य संदिग्धों की संलिप्तता की जांच कर रही है। मौमिता और रहमान को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

मामला प्रेम, धोखे और व्यापारिक विवाद का जटिल मिश्रण

यह मामला शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग से, बढ़ा व्यापारिक विवाद और ब्लैकमेलिंग में, और अंततः एक दर्दनाक हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के कारणों और जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

और पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया बड़ा फैसला, तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds