हनीमून के लिए चुन सकते हैं भारत की लोकप्रिय जगह

0
60
Best place for honeymoon in India
Source- Google

Best place for honeymoon in India – शादी के बाद हनीमून पर जाना आजकल एक समय में एक ट्रेंड बन चुका है लेकिन ये वो वक़्त होता है जब शादी के बाद एक नया कपल एक नयी शुरूआत करते हैं और इसी वजह से भारत में हर नया शादीशुदा जोड़ा शादी के बाद घूमने के लिए हनीमून पर जाते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको भारत के 5 बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. जहाँ पर एक नया शादीशुदा जोड़ा हनीमून मनाने के लिए जाया जा सकता है.

Also Read- Slowest Train In India: देश की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन, इससे ज्यादा सही तो साइकिल ही है!. 

अंडमान – Best place for honeymoon in India

andaman, Best place for honeymoon in India
Source – Google

भारत में हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम अंडमान का है. ये जगह लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. यहाँ पर शांत और एकांत समुद्र तट, लक्जरी रिसॉर्ट्स, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग और वॉटर स्पोर्ट्स, ऐतिहासिक स्थान, संग्रहालय का दौरा करते हैं साथ ही यहाँ कि सुन्दरता आपको काफी पसंद आएगी. यहाँ पर घुमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई हैं तो वहीं यहाँ पर जाने का खर्चा 20,000 से 50,000 के बीच आयेगा.

सिक्किम 

Best place for honeymoon in India, Sikkim
Source- Google

इसी के साथ हनीमून के लिए भारत के सबसे रोमांटिक स्थानों में सिक्किम भी शामिल है. ये वो जगह है जहाँ एक कपल हिमालय के नजरों, झीलें, परिदृश्य, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, सबसे ऊंची मूर्ति, बौद्ध मठ समेत एम.जी मार्केट, बिग बाज़ार, लाल बाज़ार मार्केट का दौरा कर सकते हैं. वहीं यहाँ जाने के लिए 25,000 रुपये से 60,000 शुरू होता है और यहाँ पर कभी भी जा सकते हैं.

गोवा – Best place for honeymoon in India

goa
Source- Google

इस लिट्स में गोवा का नाम भी शमिल है और यहाँ पर कई सारे बीच, नाईट लाइफ और कई सारी और भी चीजें हैं जो यहाँ पर की जा सकती है. इसी के अथ आप यहां पर अंजुना पिस्सू बाज़ार, मैकीज़ नाइट बाज़ार का दौरा भी कर सकते हैं. और इस वजह से ये जगह भारत में घूमने और हनीमून डेस्टिनेशन के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहाँ जाने का 15,000 से लेकर 30,000 तक आयेगा और यहाँ पर जाने का समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है.

जैसलमेर

jaisalmer
Source- Google

इसी के साथ जैसलमेर भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेहतरीन जगह है. इस जगह पर  थार रेगिस्तान, ‘गोल्डन सिटी’  रेत के टीले, डेजर्ट सफारी, किले और महल, पैलेस ऑन व्हील्स, त्यौहार, स्थानीय संगीत और नृत्य, कला और शिल्प आदि देख सकते हैं. वहीँ यहाँ जाने का खर्चा हनीमून के 20,000 तक होगा और यहाँ पर आप अक्टूबर से मार्च के बीच जा सकते हैं.

दमन और दीव – Best place for honeymoon in India

Best place for honeymoon in India
Source- Google

ये जगह भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट है. इस जगह पर जहाँ अरब सागर दमन और दीव की सुंदरता देखनी को मिल्गियो तो वहीं यहाँ के कई आइलैंड, समुद्र तट, गुफाएँ, चर्च, दीव साइक्लिंग ट्रैक, दीव किला, पुर्तगाली संस्कृति आदि देख सकते हैं. हैं यहाँ जाने के लिए 15,000 से 20,000 तक का खर्चा आयेगा. यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है.

Also Read- Honeymoon पर जाना चाहते हैं विदेश तो चुन सकते हैं ये खूबसूरत जगह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here