Honeymoon पर जाना चाहते हैं विदेश तो चुन सकते हैं ये खूबसूरत जगह

0
58
Best place for honeymoon out side India
Source- Google

शादी के बाद अक्सर कपल हनीमून के लिए जाते हैं. ये वो समय होता जब नया शादीशुदा जोड़ा एक-दूसरे साथ वक्त बिताते हैं और यही वो समय होता जब एक-दूसरे को जानने और ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करने का सही मौका होता है. दरअसल, शादी के दौरान कपल परिवार और ज़िम्मेदारियों के बंधन में बंधे होते हैं तब उन्हें न खुलकर वक़्त नहीं मिल पाता है और न हो वो लोग खुलकर बात ककर पाते हैं. वहीं इस झिझक को मिटाने के लिए और नयी शुरुआत करने के लिए कपल हनीमून से शुरुआत करता हैं. जहाँ कई कपल देश के कई जगहों पर हनीमून मानते हैं तो कुछ कपल हनीमून इंटरनेशनल जगहों को चुनते हैं  वहीं इस पोस्ट के जरिये के जरिये हम आपको इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि इन हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने में कितना खर्चा आएगा और आप यहाँ पर कहाँ-कहाँ जा सकते हैं.

Also Read- इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर. 

मॉरीशस

Mauritius
Source- Google

इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम मॉरीशस और रीयूनियन आइलैंड का है. यहाँ पर डॉल्फ़िन और व्हेल देखने जा सकते हैं, किसी आइलैंड पर रोमांटिक डेट के लिए जा सकते हैं, कैटामरन पर घूम सकते हैं, पैराग्लाइड कर सकते हैं अंडरवाटर सब स्कूटर जकूज़ी के मजे ले सकता हैं.  वहीँ यहाँ पर घुमने के सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच का है और पर जाने-आने का खर्चा 1 से 2 लाख के बीच होगा.

सिंगापुर

Singapore
Source- Google

वही हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में दूसरा नाम सिंगापुर का है. यहाँ पर ऑर्चर्ड रोड पर खरीदारी, डाउनटाउन सिंगापुर में बंबोट टूर, चाइनाटाउन में भरपूर व्यंजन, क्लार्क क्वे में नाइटलाइफ़ का आनंद ले सकते हैं वहीं यहाँ का खर्चा 90 हज़ार से 1.50 के बीच होगा. वहीं यहाँ पर जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर के बीच का है.

मलेशिया

malaysia
Source- Google

इसी के साथ मलेशिया भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट है. यहाँ पर आप स्कूबा डाइविंग, जंगल ट्रैकिंग या पानी के खेलों के खेलों का आनंद ले सकते हैं. इसी के सतह यहाँ पर कई सारे बीच हैं जहाँ पर घूमने के लिए जा सकते हैं.  साथ ही गुनुंग मैट सिनकांग तक पूरे रास्ते में रोमांचक केबल कार की सवारी का आनंद ले सकते हैं. यहाँ पर जाने-आना का खर्चा 90 हज़ार से 1 लाख से बीच होगा और यहां पर जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच का है.

थाईलैंड

Thailand
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम थाईलैंड का है. यहाँ पर एकांत कई सारे समुद्र तटों पर आनंद ले सकते हैं. यहाँ पर रेतीले समुद्र तटों के अलावा, थाई युगल स्पा, शॉपिंग और डाइनिंग रिसॉर्ट्स, राय ले की गुफाओं, पानी की सैर आदि कर सकते हैं. वहीं यहाँ का खर्चा 1 लाख तक आयेगा. वहीं यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मई के बीच का है.

बाली

Bali
Source-Google

वहीं बाली भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट है.यहाँ पर हरी-भरी हरियाली, बाली के लक्जरी आइलैंड शानदार बीच और दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. वहीं  यहाँ पर पैरासेलिंग और साहसिक खेल में के साथ-साथ शानदार मंदिरों के दर्शन करें और प्राचीन रेतीले समुद्र तटों पर रोमांटिक समय का आनंद ले सकते हैं .  वहीँ यहां जाने-आने का खर्चा 1 से 2 लाख से बीच होगा. वहीं बाली घूमने का सबसे अच्छा समय मई, जून और सितंबर के महीने हैं.

मालदीव

maldives
Source- Google

वहीं अगर ज्यादा लम्बा सफ़र नही करना चाहते हैं तो मालदीव को भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चुन सकते हैं. मालदीव में आप खूबसूरत समुद्र तटों और शांत वातावरण में बने घरो में रुक सकते हैं. आयर यह भारत के बाहर फरवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. वहीं यहाँ पर लक्जरी समुद्र तट और समुद्र के बीच बने विला में रहने का आनंद ले सकते हैं वहीं यहाँ जाने का खर्चा 1 लाख – 1.5 लाख के बीच आएगा.

Also Read- पानी पर तैरते होटल में ठहरने के लिए एक दिन का लगता है इतना किराया, यहां का खूबसूरत नजारा देख बार-बार आना चाहेंगे आप!.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here