शादी के बाद अक्सर कपल हनीमून के लिए जाते हैं. ये वो समय होता जब नया शादीशुदा जोड़ा एक-दूसरे साथ वक्त बिताते हैं और यही वो समय होता जब एक-दूसरे को जानने और ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करने का सही मौका होता है. दरअसल, शादी के दौरान कपल परिवार और ज़िम्मेदारियों के बंधन में बंधे होते हैं तब उन्हें न खुलकर वक़्त नहीं मिल पाता है और न हो वो लोग खुलकर बात ककर पाते हैं. वहीं इस झिझक को मिटाने के लिए और नयी शुरुआत करने के लिए कपल हनीमून से शुरुआत करता हैं. जहाँ कई कपल देश के कई जगहों पर हनीमून मानते हैं तो कुछ कपल हनीमून इंटरनेशनल जगहों को चुनते हैं वहीं इस पोस्ट के जरिये के जरिये हम आपको इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि इन हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने में कितना खर्चा आएगा और आप यहाँ पर कहाँ-कहाँ जा सकते हैं.
Also Read- इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर.
मॉरीशस
इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम मॉरीशस और रीयूनियन आइलैंड का है. यहाँ पर डॉल्फ़िन और व्हेल देखने जा सकते हैं, किसी आइलैंड पर रोमांटिक डेट के लिए जा सकते हैं, कैटामरन पर घूम सकते हैं, पैराग्लाइड कर सकते हैं अंडरवाटर सब स्कूटर जकूज़ी के मजे ले सकता हैं. वहीँ यहाँ पर घुमने के सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच का है और पर जाने-आने का खर्चा 1 से 2 लाख के बीच होगा.
सिंगापुर
वही हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में दूसरा नाम सिंगापुर का है. यहाँ पर ऑर्चर्ड रोड पर खरीदारी, डाउनटाउन सिंगापुर में बंबोट टूर, चाइनाटाउन में भरपूर व्यंजन, क्लार्क क्वे में नाइटलाइफ़ का आनंद ले सकते हैं वहीं यहाँ का खर्चा 90 हज़ार से 1.50 के बीच होगा. वहीं यहाँ पर जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर के बीच का है.
मलेशिया
इसी के साथ मलेशिया भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट है. यहाँ पर आप स्कूबा डाइविंग, जंगल ट्रैकिंग या पानी के खेलों के खेलों का आनंद ले सकते हैं. इसी के सतह यहाँ पर कई सारे बीच हैं जहाँ पर घूमने के लिए जा सकते हैं. साथ ही गुनुंग मैट सिनकांग तक पूरे रास्ते में रोमांचक केबल कार की सवारी का आनंद ले सकते हैं. यहाँ पर जाने-आना का खर्चा 90 हज़ार से 1 लाख से बीच होगा और यहां पर जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच का है.
थाईलैंड
इस लिस्ट में अगला नाम थाईलैंड का है. यहाँ पर एकांत कई सारे समुद्र तटों पर आनंद ले सकते हैं. यहाँ पर रेतीले समुद्र तटों के अलावा, थाई युगल स्पा, शॉपिंग और डाइनिंग रिसॉर्ट्स, राय ले की गुफाओं, पानी की सैर आदि कर सकते हैं. वहीं यहाँ का खर्चा 1 लाख तक आयेगा. वहीं यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मई के बीच का है.
बाली
वहीं बाली भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट है.यहाँ पर हरी-भरी हरियाली, बाली के लक्जरी आइलैंड शानदार बीच और दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. वहीं यहाँ पर पैरासेलिंग और साहसिक खेल में के साथ-साथ शानदार मंदिरों के दर्शन करें और प्राचीन रेतीले समुद्र तटों पर रोमांटिक समय का आनंद ले सकते हैं . वहीँ यहां जाने-आने का खर्चा 1 से 2 लाख से बीच होगा. वहीं बाली घूमने का सबसे अच्छा समय मई, जून और सितंबर के महीने हैं.
मालदीव
वहीं अगर ज्यादा लम्बा सफ़र नही करना चाहते हैं तो मालदीव को भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चुन सकते हैं. मालदीव में आप खूबसूरत समुद्र तटों और शांत वातावरण में बने घरो में रुक सकते हैं. आयर यह भारत के बाहर फरवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. वहीं यहाँ पर लक्जरी समुद्र तट और समुद्र के बीच बने विला में रहने का आनंद ले सकते हैं वहीं यहाँ जाने का खर्चा 1 लाख – 1.5 लाख के बीच आएगा.