Trending

घर में जरुर लगाने चाहिए ये 10 लकी पौधें, देखें लिस्ट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Dec 2025, 03:59 AM

घर में हर चीज हम वास्तु के अनुसार रखते हैं ताकि घर में खुशहाली बने रहे लेकिन हमें घर के अन्दर पेड़-पौधे भी वास्तु  शास्त्र अनुसार के अनुसार रखें चाहिए ताकि इनकी वजह से भी घर में खुशहाली और समृद्धि आए साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको  10 उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं वास्तु के अनुसार लगाने चाहिए और ये पौधें काफी लकी भी होते हैं.

Also Read- ये हैं घर में अंदर रखें जाने वाले 5 बेहतरीन बोन्साई पौधे. 

बांस का पौधा (Bamboo Plant)

Bamboo plant
Source-Google

इस लिस्ट में पहले पौधें का नाम बांस का पौधा है. वास्तु के अनुसार, बांस का पौधा आपके घर में खुशी और धन लाता है और घर में रखन शुभ माना जाता है.

मनी प्लांट (Money Plant)

money plant
Source-Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा रखना भी शुभ होता है. कहा जाता है कि मनी प्लांट के जितना बढ़ा होता है उतने घर में पैसे आते हैं साथ ही घर में खुशहाली भी आती है.

लैवेंडर का पौधा (Lavender Plant)

Lavender plant
Source-Google

लैवेंडर का पौधा बेहद खुशबूदार होता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस पौधें के लगाने से तनाव कम होता है साथ ही दिमाग भी शांत होता है.

पीस लिली (Peace Lily)

Peace Lily
Source-Google

इसी के साथ लिस्ट में अगला नाम पीस लिली का पौधा है. यह पौधा प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है. वहीँ इस बेडरूम में रखने से नींद अच्छी आती है और मन शांत रहता है.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

Snake Plant
Source-Google

वहीँ अगला नाम स्नेक प्लांट का है इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ ही इसे लगाने से मानसिक तनाव भी कम होता है. वहीं

तुलसी (Tulsi)

tulsi plant
Source-Google

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधा सबसे पवित्र पौधा है. वहीँ इस पौधे को घर में रखना बेहद फायदेमंद होता है. इस पधे को रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है

गुलदाउदी (Chrysanthemum)

Chrysanthemum
Source-Google

वहीँ घर में पीले रंग का गुलदाउदी का पौधा रखना भी शुभ है. इस पौधे को रखने से व्यक्ति की प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ाता है साथ ही बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग इसे उपहार में देना शुभ मानते हैं.

ऑर्किड (Orchids)

Orchids
Source-Google

ऑर्किड का पौधा सफलता और समृद्धि का प्रतीक है वहीं इस पौधें को घर में लगाने से सकारात्मकता आतियो है तो वहीं घर-परिवार में खुशियां भी आती है.

जेड प्लांट (Jade Plant)

Jade Plant
Source-Google

इसी के साथ घर में जेड प्लांट को भी काफी शुभ माना गया है. इस प्लांट को समृद्धि लाने का प्रतीक माना जाता है और इसे घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.

कमल का फूल (lotus Plant)

lotus Plant
Source-Google

इसी के घर में कमल का फूल भी लगाना चाहिए. इसे आप घर में पानी में रख सकते हैं और इसे लगाने से देवी लक्ष्मी कि कृपा तो वहीँ घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है.

Also Read- Sugar के Patient के लिए घर में ये पौधे लगाना है सबसे फायदेमंद…. . 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds