Trending

Lata Mangeshkar on Geeta Dutt: वो सितारा, जिनकी स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर भी थी फैन, लेकिन पति के धोखे से तड़प तड़प कर हो गई मौत

Shikha Mishra | Nedrick News

Published: 28 Jan 2026, 05:32 AM | Updated: 28 Jan 2026, 05:32 AM

Lata Mangeshkar on Geeta Dutt: अगर आप पूरे बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर के बारे में बात की जायेगी तो हमेशा स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का नाम सबसे पहले लिया जायेगा। 1942 से लेकर 2021 तक लंबे करियर में लता जी ने 10 हजार से भी ज्याद अलग अलग भाषा में गाने गाये थे, दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो लता जी का फैन न हो, लेकिन क्या आप ये जानते है कि लता जी खुद बॉलीवुड की एक सिंगर की फैन थी, उनकी सुरीली आवाज को वो अपनी आवाज से भी बेहतर मानती थी..लेकिन लता मंगेशकर की ये आइडल वैसे तो बड़ी स्टार बन गई मगर पति के धोखे के सबकुछ बर्बाद कर दिया..वो नशे की आदी हो गई और मात्र 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर के चली गई…

Also Read: Animal Park update: रणबीर कपूर ने कन्फर्म किया है कि सीक्वल की शूटिंग 2027 की शुरुआत में शुरू होगी!

गीता दत्त ने 12 साल की उम्र में करियर शुरुआत

जी हां हम बात कर रहे है बंगाली और हिंदी फिल्मों की मशहूर सिंगर गीता दत्त के बारे में। गीता दत्त, जिन्होंने मात्र 12 साल की उम्र ही सिंगिग करियर शुरु कर दिया था, गीता एक बंगाली परिवार से थी, और उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता और एक्टर गुरु दत्त से शादी की थी, जिसके खिलाफ गीता दत्त का पूरा परिवार था। गीता दत्त और गुरु दत्त की मुलाकात बाजी फिल्म के सेट पर हुई थी, गीता का टेलेंट और खूबसूरती देखकर गुरु दत्त दंग रह गए थे। वहीं गुरु दत्त अपने समय के सबसे स्मार्ट एक्टर में गिने जाते थे, गीता को भी गुरु दत्त पसंद आने लगे थे। गीता दत्त और लता मंगेशकर का करियर लगभग एक ही समय पर आगे बढ़ रहा था, लेकिन गीता दत्त तेजी से सफलता की उंचाई पर चढ़ने लगी थी, इसी बीच उन्होंने 1953 में गीता ने करीब 3 सालो तक गुरु दत्त को डेट करने के बाद शादी कर ली थी।

Also Read: Bollywood Actors in Indian Army: क्या आप जानते हैं? बॉलीवुड के ये 5 सुपरस्टार्स रह चुके हैं फौजी, लिस्ट में शामिल हैं चौंकाने वाले नाम!

गुरु दत्त की जिंदगी में वहीदा रहमान की एंट्री

शुरूआत में गीता दत्त और गुरु दत्त का रिश्ता बेहतर चल रहा था, दोनो के तीन बच्चे हुए, लेकिन जब गुरु दत्त की जिंदगी में वहीदा रहमान की एंट्री हुई तो गुरु दत्त वहीदा रहमान के लिए अपने हंसते खेलते परिवार को दाव पर लगाने के लिए तैयार थे। नतीजा गीता दत्त को काफी झटका लगा था, उन्होंने अपने बच्चो के साथ अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया और गुरु दत्त ने अपना बंगला तुड़वा दिया, क्योंकि गीता दत्त को लगता था कि वो भूताह है.. लेकिन उससे भी ज्यादा दुख गीता दत्त को गुरु दत्त के धोखे से हुआ था।

गुरु दत्त की शराब की आदत

उन्होंने खुद को शराब में डुबो दिया था, परिवार के अलग होने से गुरु दत्त को भी काफी धक्का लगा और उन्होंने भी शराब का दामन थाम लिया.. वहीदा रहमान ने जब गुरु दत्त की हालात देखी तो उन्होंने गुरु दत्त की शराब की आदत के कारण उनसे दूरी बना ली, लेकिन फिर भी गीता दत्त गुरु दत्त के पास वापिस नही लौटी। गुरु दत्त 1964 तक अपनी मृत्यु तक अकेले ही जीवन जीते रहे, लेकिन गीता दत्त ने उन्हें कभी माफ नहीं किया। हालांकि पति के धोखे और उनकी मौत से गीता दत्त बुरी तरह से टूट गई..वो दिन रात शराब में डूबी रहती था। 20 जुलाई 1972 को मात्र 41 साल की उम्र में लिवर सिरोसिस के कारण इस दुनिया तो अलविदा कह कर चली गई। अपनी 25 साल की करियर में उन्होंने 1400 से भी ज्यादा गाने गाये थे। लगा मंगेशकर के लिए वो हमेशा उनकी आईडियल रही थी।

Shikha Mishra

shikha@nedricknews.com

शिखा मिश्रा, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफी से की थी, अभी नेड्रिक न्यूज़ में कंटेंट राइटर और रिसर्चर हैं, जहाँ वह ब्रेकिंग न्यूज़ और वेब स्टोरीज़ कवर करती हैं। राजनीति और एंटरटेनमेंट की अच्छी समझ रखने वाली शिखा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और पब्लिक रिलेशन्स की पढ़ाई की है, लेकिन डिजिटल मीडिया के प्रति अपने जुनून के कारण वह पिछले तीन सालों से पत्रकारिता में एक्टिव रूप से जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds