Trending

बॉलीवुड का वो अभिनेता जिसके अन्दर था कॉमेडी का भूत और अमिताभ को कहते थे ‘खतरनाक शैतान’

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 18 Apr 2023, 12:00 AM

जब भी बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों और कॉमेडी एक्टर की बात होती है तब इंडस्ट्री के बेमिसाल अभिनेता महमूद अली (Mahmood Ali) का जिक्र जरुर होता है. महमूद साहब एक ऐसे डायरेक्टर, एक्टर और सिंगर थे जिन्होंने बड़े परदे पर कई सारे रोल किए लेकिन उनके कॉमेडी रोल से उन्हें एक नई पहचान मिली. महमूद अली एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग को कई सारे रूपों में परोसा और 300 से भी अधिक फिल्मों में अपने रोल और कॉमेडी अवतार से अलग ही पहचान बनाई. अभिनेता महमूद अली अपने दशक के एक ऐसे बेहतरीन एक्टर थे जिन्हें हीरो से ज्यादा पेमेंट मिलती थी. दर्शक भी सिर्फ उन्हें ही देखने के लिए सिनेमा हॉल में जाते थे और इस वजह से हर डायरेक्टर को ये बात पता होती थी कि अगर फिल्म हिट करनी है तो महमूद को पिक्चर में लेना ही होगा. इसी वजह से महमूद को लेकर कहा जाता था कि उनके अन्दर कॉमेडी का भूत है. इसी के साथ एक किस्सा ऐसा भी है कि जब अमिताभ बच्चन को उन्होंने ‘खतरनाक शैतान’ कहा था.

Mahmood Ali
Source- Google

Also Read-क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास. 

इस तरह हुई महमूद की फिल्मों में एंट्री 

Mahmood Ali
source-Google

महमूद अली का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था और उनके माता-पिता 40-50 के दशक के दिग्गज कलाकार थे. महमूद 8 भाई-बहन में से थे और उनके पिता को शराब की बुरी लत लग गयी जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों में एंट्री करनी पड़ी. पिता की बुरी आदत की वजह से उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और महमूद ने कुछ पैसों के लिए चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्में काम करने पर मिलने वाले पैसो से उनके परिवार का गुजरा नहीं होता था और इस वजह से उन्होंने अंडे बेचने का काम भी किया साथ ही पी.एल. संतोषी की कार भी चलाई और मशहूर एक्ट्रेस मीनाकुमारी को बैडमिंटन भी सिखाया और इस दौरान महमूद को मीना कुमारी की छोटी बहन मधु से प्यार हो गया और दोनो ने शादी कर ली. जिसके बाद महमूद के संघर्ष की कहानी शुरू हुई.

Mahmood Ali
Source- Google

शादी के बाद शुरू हुई महमूद अली के संघर्ष की कहानी

शादी के बाद महमूद ने फिल्मों में रोल पाने के लिए खूब संघर्ष किया और उन्हें फिल्म किस्मत में मिला इसके बाद कई सारे छोटे मोटे रोल भी मिले. इसी समय भारतीय सिंगर लीजेंड किशोर कुमार (Kishore Kumar) भी कई फिल्मों में काम कर रहे थे और इस दौरान महमूद की किशोर कुमार से मुलाकात हुई. तब महमूद ने किशोर कुमार से कहा, ‘यार मुझे अपनी फिल्म में काम दिलवा दे. ‘ इस पर किशोर ने कहा, ‘मै उस शख्स को कैसे मौका दे सकता हूं जो मेरे मुकाबले में है.’ इस पर महमूद जोर से हंसे और बोले, ‘एक दिन मैं बड़ा फिल्मकार बनूंगा और देखना तब मैं तुम्हें अपनी फिल्म में रखूंगा.  और इस महमूद ने कड़ा संघर्ष किया और किशोर कुमार से कही हुई बात को सच कर दिखाया. महमूद ने अपनी फिल्म पड़ोसन में किशोर कुमार को रोल दिया.

महमूद अली,
Source- Google

महमूद अली ने अमिताभ को कहा था खतरनाक शैतान 

इसी के साथ महमूद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर को उठाने में भी मदद करी. जब बिग बी की कई फिल्में फ्लॉप हुई तो महमूद ने उन्हें अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में बतौर मेन लीड लिया. अमिताभ को ये रोल महमूद के भाई अनवर अली की सिफारिश पर मिला था और इस फिल्म की वजह से महमूद ने अमिताभ को नाचना सिखाया था. अमिताभ महमूद को भाईजान और महमूद अमिताभ को खतरनाक शैतान बुलाते थे. एक इंटरव्यू में बिग बी ने कहा था कि ‘पता नहीं क्यों महमूद को मुझपर इतना भरोसा है. वह मुझे खतरनाक शैतान कहकर बुलाते थे, मैने उनसे कभी नहीं पूछा कि उनके दिमाग में ये नाम कहा से आया. लेकिन उनके मुझे कभी खतरनाक शैतान के नाम से बुलाया जाने का कभी बुरा नहीं लगा.

महमूद अली, Amitabh
Source- Google
23 जुलाई 2004 में हुआ महमूद का निधन 

महमूद ने कई फिल्मों में काम किया और कई फिल्में बनायीं और इंडस्ट्री में रोल दिलाने में कई लोगों की मदद भी करी और इस वजह से उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छा शख्स का टाइटल भी मिला और करीब चार दशक तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद 23 जुलाई 2004 उनक निधन हो गया.

Also Read- ‘अमिताभ’ को ‘अमित जी’ बनने में लगा लंबा समय, लगातार 13 फिल्में हुईं थी फ्लॉप. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds