इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर कोरोना का छाया छा गया था। जिसकी वजह से टूर्नामेंट का 14वां सीजन बीच में ही रोक दिया गया। अब 19 सितंबर से आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। IPL को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं, लेकिन इस बीच समस्या ओवरसीज खिलाड़ियों को लेकर हो रही है। दरअसल, कई बड़े बड़े खिलाड़ियों ने IPL के दूसरे फेज से पहले अपना नाम वापस ले लिया। यानी वो बचे हुए मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसमें राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर से लेकर RCB के भी कई खिलाड़ी शामिल है। आइए आपको उन खिलाड़ियों के नामों के बारे में बताते हैं, जो अब तक IPL 2021 के सेकेंड फेज से अपना नाम वापस ले चुके हैं…
राजस्थान के तीन खिलाड़ी बाहर
जोस बटलर ने निजी कारणों के चलते IPL 14 से अपना नाम वापस लिया है। वो टूर्नामेंट के बचे हुए मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, बटलर पिता बनने वाले हैं। जिसकी वजह से इस दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए IPL 2021 के बचे हुए मैच नहीं खेलने का फैसला लिया। उनकी जगह पर ग्लेन फिलिप्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया। फिलिप्स न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा भी IPL 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को दो बड़े झटके लगे हैं। क्योंकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने पहले भी टूर्नामेंट के दूसरे फेज का हिस्सा नहीं बनने का फैसला कर लिया था। जोफ्रा आर्चर एल्बो इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी सर्जरी हुई है। आर्चर को मैदान में वापसी करने के लिए अभी काफी समय लगेगा। वो सिर्फ IPL ही नहीं इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज में भी नहीं खेलेंगे। वहीं बात बेन स्टोक्स की करें तो उन्होंने मानसिक परेशानी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उनकी वापसी मैदान पर कब होगी, इसके बारे तो किसी को नहीं मालूम। इन दोनों खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स में किससे रिप्लेस किया जाएगा, इसका अब तक तो टीम की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया।
पैट कमिंस भी नहीं खेलेंगे बचे हुए मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच में नजर नहीं आएंगे। निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। KKR की तरफ से अभी कमिंस के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया।
पंजाब के दो खिलाड़ी भी बाहर
इसके अलावा लिस्ट में पंजाब के भी दो खिलाड़ी शामिल हैं। राइली मेरिडिथ और झाय रिचर्डसन IPL 2021 के बचे हुए मैच से अपने नाम वापस ले लिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इसी साल टीम में शामिल किया गया था। राइली मेरिडिथ साइड स्ट्रेन की समस्या का सामना कर रहे हैं। उनकी जगह पर टीम में नाथन एलिस को शामिल किया गया है। हालांकि अब तक झाय रिचर्डसन का रिप्लेसमेंट पंजाब को नहीं मिला।
RCB के कई खिलाड़ियों भी नहीं खेलेंगे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से इस बार मैदान में उतरी। टीम का प्रदर्शन काफी शानदार भी रहा, लेकिन इस बीच कोरोना का साया आईपीएल पर भी आ गया और टूर्नामेंट रद्द हो गया। 7 में से 5 मैच जीतकर RCB अभी भी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है।
IPL 2021 का सेकेंड फेज शुरू होने से पहले RCB को कई झटके लगे हैं। क्योंकि टीम के कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के सेकेंड फेज से पहले बाहर हो चुके हैं। इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, डैनिएल सैम्स, फिन एलन और स्कॉट कुग्लाइन के नाम शामिल है। RCB में एडम जाम्पा की जगह वानिंदु हरसंगा को लिया गया है। वहीं खबरें ये आ रही है कि केन रिचर्डसन की जगह जॉर्ज गार्टन को शामिल किया गया।
इसके अलावा डैनिएल सैम्स की जगह RCB में दुष्मंथा चमीरा को लाया गया है। फिन एलन की जगह सिंगापुरी बल्लेबाज टिम डेविड को टीम में शामिल कराया गया। इसके अलावा RCB ने कुग्लाइन के रिप्लेसमेंट का अब तक कोई ऐलान नहीं किया।
बता दें कि IPL 2021 का फर्स्ट फेज भारत में खेला गया था। इस दौरान 29 मैच खेले गए थे। इस बीच कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया। अब IPL 14 के 31 मैच बचे हुए जो अब 19 सितंबर से खेलें जाएंगे। प्वाइंट टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है।