वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार एक बार फिर पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सूर्यकुमार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक इनस्विंगर पर चलता किया. पहले वनडे मुकाबले में भी स्टार्क ने ही सूर्या का विकेट लिया था.
32 साल के सूर्यकुमार को वनडे क्रिकेट में सीमित मौके ही मिले हैं, लेकिन वो उसका फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. सूर्या ने अबतक 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 25.47 की औसत से 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 14 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल पांच ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए, जो उनकी वनडे क्रिकेट में खराब हालत को बयां करता है.
श्रीलंका के खिलाफ किया था वन-डे डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन 9 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद से वह अपना मोमेंटम गंवा बैठे.
श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़े स्कोर खड़ा करके नंबर-चार के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का एक सुनहरा मौका था, लेकिन सूर्या ने पहले दो वनडे में जिस तरीके का प्रदर्शन किया है उससे वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, ऐसे में घरेलू पिचों पर बाएं हाथ के फास्ट बॉलर्स के सामने उनकी कमजोरी उनके वन-डे करियर के लिए बिलकुल भी सही संकेत नहीं है.
ALSO READ: क्रिकेट के मैदान पर पायजामे से बाहर निकले अफरीदी, भारत को लेकर फिर उगला जहर.
वन-डे में फ्लॉप होने की वजह…
ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन डिफेंस और तकनीक की आवश्यकता होती है, वहीं वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज अपनी पारी को संभालना पड़ता है और फिर शॉट्स खेलने होते हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास सेटल होने के लिए समय नहीं होता है. सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 डिग्री स्किल की बदौलत टी20 क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह फिलहाल फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. हो सकता है कि ज्यादा टी20 मैच खेलने के कारण भी उनका ओडीआई फॉर्म प्रभावित हो रहा है.
ALSO READ: आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 टीमें .
सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में बैटिंग क्रम भी फिक्स नहीं रहता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक 20 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने नंबर-3 तीन पर एक, नंबर-4 पर पांच, नंबर-पांच पर 11 बार और छठे नंबर पर तीन बार बल्लेबाजी की है. शायद सूर्या को किसी एक क्रम पर लगातार मौके मिले, तो हो सकता है कि उनका फॉर्म वापस आ जाए.
इनसे बेहतरीन हैं संजू सैमसन के वन-डे रिकॉर्ड
अगर सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं कर रहे हैं तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को भी मौका मिलना चाहिए. संजू सैमसन को काफी दिनों से मौके की तलाश है. चोट की वजह से टीम से बाहर हुए संजू को मानो चोट नहीं जानबूझकर चोट लगवाई गयी थी.
इस साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल होने के बाद से संजू को टीम इंडिया में फिर से वापसी का मौका नहीं मिला है. संजू सैमसन ने भारत के लिए अबतक कुल 11 वनडे मैचों में 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक रहे. वनडे इंटरनेशनल में संजू सैमसन का बेस्ट स्कोर नाबाद 85 रन रहा है. संजू के अलावा रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी जैसे प्लेयर्स भी अपनी बारी की तलाश में हैं.
ALSO READ: कैलासा: नित्यानंद ने की अमेरिका से धोखाधड़ी, 30 शहरों के साथ किया समझौता…
टीम मैनेजमेंट का समर्थन
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर सवाल किया गया. इस पर उनका कहना था, ‘हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. उसकी जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे.
उन्होंने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे. उन्हें सात आठ या 10 मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सकें. अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे.’
ALSO READ: क्या अमृतपाल सिंह का एनकाउंटर हो गया? यहां समझिए पूरी कहानी.
तीनों फॉर्मेट में अबतक के रिकार्ड्स
सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर (Suryakumar Yadav T20 records)
• 48 मैच, 1675 रन, 46.52 औसत
• 3 शतक, 13 अर्धशतक, 175.76 स्ट्राइक रेट
• 150 चौके, 96 छक्के
ALSO READ: मुसलमान नहीं चाहते हिन्दू- मुस्लिम भाईचारा, भीमराव अम्बेडकर ने आखिर ऐसा क्यों कहा?…
सूर्यकुमार का वनडे इंटरनेशनल करियर (Suryakumar Yadav ODI career)
• 22 मैच, 433 रन, 25. 47 एवरेज
• दो अर्धशतक, 102.36 स्ट्राइक रेट
• 45 चौके, 8 छक्के
सूर्यकुमार यादव का टेस्ट करियर (Suryakumar Yadav test career)
• 1 मैच, 8 रन, 8.00 एवरेज