31
मार्च से आईपीएल के 16 सीजन की शुरुआत होने वाली है. और हर साल के आईपीएल में सैकड़ों
रिकार्ड्स बनते हैं. जैसे सबसे ज्यादा सेंचुरी किसने लगायी सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए.
ठीक इसी तरह इस बार हम आपके लिए अब तक के आईपीएल के इतिहास में उन 5 टीमों के बारे
में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक एक
पारी में विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया है. क्या इस सीजन में कोई
टीम आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना सकती है? आइए, हम आपको बताते हैं कि अभी तक आईपीएल में किस टीम ने एक पारी में सबसे
ज्यादा रन बनाए है.
1. रॉयल
चैल्लेंजर्स बैंगलोर(RCB)
263-5
इस
लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम आता है. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के मैदान पर पूणे
वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर
में 5 विकेट के
नुकसान पर 263 रन
बनाए थे. आरसीबी की इस पारी में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 175 रन बनाए थे.
2. रॉयल
चैल्लेंजर्स बैंगलोर(RCB) 248-3
लिस्ट
में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का ही नाम है. आरसीबी ने 14 मई 2016 को बैंगलोर के मैदान पर गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 3
विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.
3. चेन्नई
सुपर किंग्स(CSK) 246-5
लिस्ट
में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है. सीएसके ने 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई के मैदान पर राजस्थान
रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर
में 5 विकेट गंवा कर 246
रन बनाए थे.
4. कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) 245-6
इस
लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम मौजूद है. केकेआर की टीम ने 12
मई 2018 को इंदौर के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के
खिलाफ 6 विकेट के
नुकसान पर 245 रन
बनाए थे.
ALSO READ: मुसलमान नहीं चाहते हिन्दू- मुस्लिम भाईचारा, भीमराव अम्बेडकर ने आखिर ऐसा क्यों कहा?…
5. चेन्नई
सुपर किंग्स(CSK) 240-5
लिस्ट
में पांचवे नंबर पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम मौजूद है. चेन्नई की टीम
ने 19 अप्रैल 2008
को मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन
पंजाब के खिलाफ 5 विकेट
गंवा कर कुल 240 रन
बनाए थे.