भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 227 रनों से करारी हार मिली है। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली तो वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाए। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुई हार के बाद भारतीय टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज
इंग्लैंड की ओर से मिली 420 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। चौथे दिन के अंतिम सेशन में बल्लेबाजी के लिए आई रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कुछ समय तक टिक के बल्लेबाजी की। लेकिन 5 वें ओवर में ही जैक लीच ने उनका काम तमाम कर दिया।
पहली पारी में 6 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पुजारा और गिल ने पारी को संभाला औऱ चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। पांचवे दिन भारतीय टीम को टारगेट हासिल करना था या पूरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों को उलझाए रखना था।
लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसमें नाकाम रहे। पारी के 19 वें ओवर में और पांचवे दिन के पहले सेशन में जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दे दिया। पहली पारी में 73 रनों की बेजोड़ पारी खेलने वाले पुजारा दूसरी पारी में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने दूसरी पारी में 15 रनों की पारी खेली और स्टोक्स को अपना कैच थमा बैठे।
उपकप्तान आजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो
जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने दूसरी छोर पर खड़े शुभमन गिल के साथ पारी को संवारने की कोशिश की। लेकिन टीम के कुल 92 रनों के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने गिल की गिल्लियां बिखेर दी और भारत को तीसरा झटका लगा। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए उपकप्तान आजिंक्य रहाणे भी सस्ते में चलते बने।
पहली पारी में 1 रन बनाने वाले रहाणे दूसरी पारी में खाता खोलने में भी नाकाम रहे। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। ऋषभ पंत ने 11 रनों की पारी खेली, जबकि फॉर्म में दिख रहे वाशिंगटन सुंदर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान कोहली औऱ अश्विन ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई, लेकिन लीच ने अश्विन को आउट कर भारत को 7 वां झटका दे दिया।
स्टोक्स ने फेर दिया उम्मीदों पर पानी
जिसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली (72) को आउट कर भारत की उम्मीदे भी खत्म कर दी। टीम के कुल 179 रनों के स्कोर पर कोहली आउट हुए। जिसके बाद जैक लीच ने शाहबाज नदीम को भी अपना शिकार बनाया।
192 रनों के कुल स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर दिया और भारत यह मैच 227 रनों के बड़े अंतर से हार गया। इंडिया को कम स्कोर पर रोकने में लीच की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने 4 बल्लबाजों को आउट किया।
विराट की कप्तानी में भारत ने गंवाए अंतिम 4 टेस्ट
अगर पूरे मैच की बात करे तो भारतीय स्पीनर आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 9 विकेट चटकाए। इंग्लिश कैप्टन जो रुट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 218 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबिक दूसरी पारी में उन्होंने 40 रन बनाए। भारत को मात देने के साथ ही जो रुट में एशिया में लगातार 6 मैच जीतने में सफल हुए।
भारत दौरे से ठीक पहले रुट की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका को लगातार 5 मैचों में शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार अंतिम 4 टेस्ट मैचों में हार मिली है। (IND vs ENG) सीरीज का अगला मैच 13 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।