Trending

इन कंपनियों ने राजनीतिक पार्टियों को दिए सबसे ज्यादा चंदे, जानें TMC, BJP और कांग्रेस के लिए कौन रहे सबसे बड़े दानवीर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 22 Mar 2024, 12:00 AM | Updated: 22 Mar 2024, 12:00 AM

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 21 मार्च को चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया। जब आयोग ने ये आंकड़े सार्वजनिक किए तो पता चला कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष दस दानदाताओं ने कुल 2,123 करोड़ रुपये का दान दिया, तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष दस दानदाताओं ने 1,198 करोड़ रुपये का योगदान दिया और कांग्रेस के शीर्ष दस दानदाताओं ने कुल 615 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं, चुनावी चंदा देने वाली कंपनियों के नाम अब सार्वजनिक हो गए हैं।

और पढ़ें: लद्दाख: क्या है छठी अनुसूची? जिसकी मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं सोनम वांगचुक

तृणमूल कांग्रेस के दानकर्ता

आंकड़ों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस को सबसे बड़ा चंदा 540 करोड़ रुपये सैंटियागो मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग से मिला। फ्यूचर गेमिंग 540 करोड़ रुपये का योगदान देकर टीएमसी का सबसे बड़ा दानकर्ता बन गया है। इसके बाद टीएमसी को हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 362 करोड़ रुपये, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 90 करोड़ रुपये, एमकेजे एंटरप्राइजेज और एवरेज ट्रेडिंग ने 46-46 करोड़ रुपये का दान दिया।

बीजेपी के दानकर्ता

बीजेपी को मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 584 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इसके अलावा, नवी मुंबई में धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) में पंजीकृत पते वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनी क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने बीजेपी को 395 करोड़ रुपये का दान दिया। इसके बाद बीजेपी को वेदांता लिमिटेड ने 230 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल ने 197 करोड़ रुपये और मदनलाल लिमिटेड ने 176 करोड़ रुपये का दान दिया है। ताजा आंकड़ों में यह भी खुलासा हुआ है कि एक अन्य कंपनी हनीवेल प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड ने भी 8 अप्रैल, 2021 को 30 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और सभी बीजेपी को दे दिए।

कोंग्रेस के दानकर्ता

एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा 138 करोड़ रुपये का चंदा दिया, जबकि वेदांता लिमिटेड ने 125 करोड़ रुपये दिये। इसके बाद वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 110 करोड़ रुपये, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 64 करोड़ रुपये और एविस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 53 करोड़ रुपये का दान दिया।

AAP के दानकर्ता

आम आदमी पार्टी (AAP) को अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 65.2 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला है। कोलकाता स्थित एविस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने पार्टी को ये बड़ी रकम दी है। इसके अलावा बेंगलुरु स्थित KMZ इन्वेस्टमेंट्स ने AAP को 10-10 लाख रुपये यानी 50 लाख रुपये के पांच चुनावी बांड दान किए। चुनावी बांड के जरिये आम आदमी पार्टी को चंदा देने वालों में स्पाइसजेट और टेक महिंद्रा भी शामिल हैं।

और पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: राजनीतिक पार्टियां ऑनलाइन प्रचार पर खर्च कर रही हैं करोड़ों रुपये, मायावती का खर्च सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे !

चुनाव आयोग का बयान

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा से जुड़ी पूरी जानकारी देते हुए X पर लिखा, ‘”सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में,एसबीआई ने आज यानी 21 मार्च, 2024 को इलेक्शन कमिशन को चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा दे दिया है। ईसीआई ने इसे अपनी वेबसाइट पर ‘जैसा है जहां है’ के आधार पर एसबीआई से प्राप्त डेटा अपलोड किया है।” आम जनता चुनावी बॉन्ड से जुड़ी डीटेल्स www.eci.gov.in/candidate-politicalparty पर जाकर चेक कर सकती है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds