Trending

SBI ने लॉन्च किया देश का पहला सस्ता ग्रीन लोन, जानिए क्या है इसकी खासियत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Feb 2020, 12:00 AM | Updated: 03 Feb 2020, 12:00 AM

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना लॉन्च की है. जिसके तहत बैंक ग्राहकों को एक खास लोन पेश कर रहा है. इस लोन का नाम है ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) जिसे बैंक द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए एक खास लॉन्च किया गया है.

आपको बता दें कि ग्रीन कार लोन को इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने के लिए पेश किया गया है, ये भारत का पहला ग्रीन कार लोन है. इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीदारी में बढ़ोतरी का है. ग्राहकों को ये लोन आठ साल के लिए दिया जाएगा. आइए आपको भारतीय स्टेट बैंक के ग्रीन कार लोन की खासियत के बारे में बताते हैं.

ग्रीन कार लोन की खासियत

  • SBI के इस ग्रीन कार लोन पर ग्राहक को 0.20 प्रतिशत कम ब्याज देना होगा.
  • इस लोन में 8 साल का रिपेमेंट पीरियड होगा, जबकि SBI का सामान्य कार लोन 7 साल का होता है.

ग्रीन कार लोन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • दो साल का रिटर्न
  • पहचान पत्र हेतु पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात.

किनको मिलेगा ग्रीन लोन

एसबीआई की बेवसाइट के अनुसार, सरकारी कंपनियों (महारत्नों/नवरत्नों/मिनीरत्नों) के नियमित कर्मचारी, पारा मिलिट्री सैलरी पैकेज (PMSP),डिफेंस सैलरी पैकेज (DSP) और इंडियन कोस्टल गार्ड पैकेज (GSP) कस्टमर्स और रक्षा ठिकानों पर शॉर्ट कमिशन्ड ऑफिसर्स. इसके अलावा प्रोफेशनल, प्रोप्राइटरी/पार्टनरशिप फर्म, जो इनकम टैक्स एसेसी हैं, सेल्फ एम्प्लॉयड, बिजनेसमैन, कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे व्यक्तिों को ये ग्रीन कार लोन दिया जाएगा.

कितनी इनकम पर कितना लोना

  1. जिन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कम से कम 3 लाख रुपये है और ऐसबीआई से उनकी नेट मंथली इनकम का ज्यादा से ज्यादा 48 गुना कर्ज के रूप में मिल सकता है.
  2. प्राइवेट नौकरी, बिजनेसमैन और प्रोफेशनल को आईटीआर में मौजूद डेप्रीसिएशन और हर कर्ज की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या फिर नेट प्रॉफिट का चार गुना लोन मिल सकता है.
  3. जो लोग कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं उनकी सालाना इनकम कम से कम 4 लाख रुपये है, उन्हें नेट एनुअल इनकम का तीन गुना लोन मिल सकेगा.

अगर बात करें ब्याज दर कि तो भारतीय स्टेट बैंक की बेवसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, फिलहाल एसबीआई के कार लोन का ब्याज दर 8.40 प्रतिशत से 8.65 फीसदी है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds