Samsung Galaxy S26 Series: लॉन्च से पहले सामने आई डेट, सेल और फीचर्स की पूरी डिटेल

Nandani | Nedrick News

Published: 23 Jan 2026, 07:58 AM | Updated: 23 Jan 2026, 02:09 PM

Samsung Galaxy S26 Series: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। सैमसंग अपनी फ्लैगशिप Galaxy S26 Series के साथ एक बार फिर मार्केट में धमाका करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की डेट, प्री-ऑर्डर, सेल और दमदार फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिसने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। कहा जा रहा है कि इस बार सैमसंग 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स के साथ यूजर्स को चौंकाने वाला है। अब सवाल यही है कि Galaxy S26 सीरीज कब आएगी और इसमें क्या-क्या खास मिलने वाला है?

और पढ़ें: फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन का गेम-चेंजर: OPPO Reno15 Series भारत में आने को तैयार

कब लॉन्च होगी Galaxy S26 Series?

लेटेस्ट लीक के अनुसार, मशहूर टिपस्टर Ice Universe ने दावा किया है कि सैमसंग 25 फरवरी 2026 को Galaxy S26 Series लॉन्च कर सकता है। यह लॉन्च साल के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में होने की संभावना है। इसके ठीक अगले दिन यानी 26 फरवरी से प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं, जो 4 मार्च 2026 तक चलेंगे।
फोन की प्री-सेल 5 मार्च से शुरू हो सकती है, जबकि ओपन सेल 11 मार्च 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

Galaxy S26 और S26 Plus के फीचर्स

लीक्स के मुताबिक, Galaxy S26 और S26 Plus को अलग-अलग बाजारों में अलग प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। अमेरिका और चीन जैसे देशों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जबकि भारत में इन फोन्स का Exynos 2600 वर्जन आ सकता है।

दोनों फोन्स में 12GB RAM मिलने की संभावना है और ये Android 16 पर आधारित One UI 8.5 पर काम करेंगे।
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S26 में 6.3 इंच और S26 Plus में 6.7 इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट होने की उम्मीद है।

बैटरी, चार्जिंग और कैमरा

Galaxy S26 में 4,300mAh और S26 Plus में 4,900mAh बैटरी दी जा सकती है। चार्जिंग के लिए इनमें 45W वायर्ड, 25W वायरलेस और Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है। कैमरा सेटअप में दोनों फोन्स में 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

Galaxy S26 Ultra होगा सबसे पावरफुल

सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S26 Ultra होगा। इसमें सिर्फ Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह फोन 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9 इंच का QHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

200MP कैमरा और दमदार बैटरी

Galaxy S26 Ultra में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट होगा। कैमरा सेगमेंट में यह फोन खास रहेगा, क्योंकि इसमें 200MP का मेन कैमरा, एडवांस टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ हाई-रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

और पढ़ें: Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड से बचना है तो तुरंत बदलें ये मोबाइल सेटिंग्स, गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा अलर्ट

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds