बीएसएफ का मतलब सीमा सुरक्षा बल (BSF) है. नाम तो सुना ही होगा? देश की वही आर्मी जो हमेशा बॉर्डर पर रहकर हमारी सुरक्षा करती है. BSF के सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी अपने आप में बहुत बड़ी गर्व की बात है. क्योंकि BSF दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. इसी वजह से इस नौकरी को प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है. BSF SI में मिलने वाली सैलरी कई पार्टिसिपेंट्स के लिए एक इंस्पायरिंग पावर है.
हर साल, कई युवा बल में शामिल होने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, ये बात काफी चिंताजनक है कि कई उम्मीदवारों को बल में शामिल होने के बाद BSF SI वेतन, वेतनमान और इसमें आगे के कैरियर को लेकर संभावनाओं के बारे में बहुत काम जानकारी होती है. लेकिन अगर आप बीएसएफ की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं भी करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़े कि इसमें भर्ती लेने के बाद आपके आगे के करियर की क्या उम्मीद है और कितनी सैलरी मिलती है…
BSF SI सैलरी स्ट्रक्चर
अगर आप बीएसफ की तैयारी कर रहे हैं तो जाहिर है कि आपके मैन में देश की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदना है लेकिन साथ ही ये भी जरूर सोंचते होंगे कि आखिर यहाँ सैलरी कितनी मिलेगी. इसलिए आपको भर्ती से पहले इसका सैलरी स्ट्रक्चर जरूर जान लेना चाहिए. इस सेवा में भर्ती होने के बाद जो सैलरी होती है,वो BSF SI बंद के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुँपये मंथली दी जाती है.
ALSO READ: कभी ऑरेंज तो कभी व्हाइट… Astronauts के सूट के रंग का असली मतलब क्या है?
पेंशन और लाभ
सरकारी नौकरियों में एक खास बात तो होती है जो उसे प्राइवेट से अलग बनाती है और वो है पेंशन. ठीक उसी तरह BSF के सब इंस्पेक्टरों को भी कई तरह के भत्ते और लाभ मिलते हैं. जैसे :
1.भविष्य निधि 2.ग्रेच्युटी 3.पेंशन 4.चिकित्सकीय सुविधाएं 5.पास और विशेषाधिकार टिकट आदेश
6.शैक्षिक सहायता 7.यात्रा और स्थानांतरण भत्ता 8.अन्य वित्तीय मामले

लाइफ स्टाइल और जॉब प्रोफाइल
बीएसफ का एक ऑफिसर अपने देश की सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने और इससे जुड़े मामलों का पूरा जिम्मा होता है. बीएसफ में एक सब-इंस्पेक्टर के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों में ये कुछ कास बातें शामिल हैं.
ALSO READ: स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, कोहली-अनुष्का हैं जिनके भक्त, नीमकरोली बाबा की अलौकिक कहानी…
शांतिकाल के दौरान:
- भारतीय क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से अनधिकृत निकास और/प्रवेश को रोकें.
- तस्करी जैसी किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकें
- सीमाओं के निकट रहने वाले नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना विकसित करना
युद्धकाल के दौरान:
- उन क्षेत्रों में होल्डिंग ग्राउंड जो कम खतरे में हैं, जब तक कि किसी निश्चित क्षेत्र में प्राथमिक हमला . नहीं होता है और स्थिति को बीएसएफ के नियंत्रण में माना जाता है.
- पैराट्रूपर्स, छापे, दुश्मन कमांडो के खिलाफ कुछ हवाई क्षेत्रों की महत्वपूर्ण नींव की रक्षा करना
- प्राथमिक रक्षा पंक्ति के पंखों को विस्तार प्रदान करने के लिए अन्य इकाइयों के साथ एक मजबूत बिंदु धारण करना
- खुफिया से जुड़े विशेष कार्यों को अंजाम देना, जैसे छापे मारना
- जिम्मेदारी के क्षेत्र में एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करें, जहां वे मार्गों को जानते हों
- सशस्त्र बलों की समग्र योजना के भीतर अर्धसैनिक बल के खिलाफ केवल सीमित आक्रामक कार्रवाइयों की अनुमति है.
करियर ग्रोथ और और प्रमोशन
अगर आप बीएसफ SI में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं तो आपको इस क्षेत्र में ग्रोथ और प्रमोशन की पूरी जानकारी रखनी चाहिए की आखिर एक नयी भर्ती के बाद आपको प्रमोशन कैसे होता है और सैलरी में बढ़ोत्तरी कैसे होती है.
- प्रमोशन की पहुंच उम्मीदवार की योग्यता पर निर्भर करती है.
- प्रमोशन के लिए आपको इंटरनल टेस्ट देना होगा
- एक एसआई से एक इंस्पेक्टर के पद पर पहली पदोन्नति में लगभग 3 साल लगते हैं, एक उत्कृष्ट सेवा रिकॉर्ड प्रदान करते हैं और एक सर्विस कंपनी में प्लाटून की 2 साल की कमान होती है.































