Trending

Republic Day 2026 में पहली बार सिनेमा का भव्य जश्न, संजय लीला भंसाली के साथ तैयार होगी खास झांकी

Nandani | Nedrick News

Published: 22 Jan 2026, 07:55 AM | Updated: 22 Jan 2026, 07:55 AM

Sanjay Leela Bhansali Latest: भारतीय सिनेमा के लिए साल 2026 का गणतंत्र दिवस बेहद खास होने जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस बार 26 जनवरी की रिपब्लिक डे परेड में इंडियन सिनेमा को सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है और इसके लिए मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर एक खास झांकी तैयार की गई है। यह झांकी कर्तव्य पथ पर नजर आएगी और सिनेमा की भव्यता, उसकी सांस्कृतिक जड़ों और वैश्विक पहचान को दर्शाएगी। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई भारतीय फिल्म निर्देशक देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय आयोजन में सिनेमा का प्रतिनिधित्व करता दिखाई देगा।

और पढ़ें: Govinda Controversy| गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी: ‘चुप रहने से कमजोर समझा गया, मेरे खिलाफ साजिश रची गई’

भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक ताकत को मिलेगा मंच (Sanjay Leela Bhansali Latest)

इस पहल को भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक समृद्धि, रचनात्मक उत्कृष्टता और ग्लोबल प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। दशकों से भारतीय फिल्में दुनिया भर में भारत की पहचान बनी हुई हैं। एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि संजय लीला भंसाली को इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। उनका सिनेमा परंपरा, भव्यता और भावनाओं का ऐसा मेल है, जो भारतीय संस्कृति की गहराई को खूबसूरती से पेश करता है। यही वजह है कि गणतंत्र दिवस जैसे प्रतिष्ठित मंच के लिए उनसे बेहतर प्रतिनिधि शायद ही कोई और हो।

ग्लोबल ऑडियंस में भी भंसाली का जादू

संजय लीला भंसाली की फिल्मों ने न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी खास पहचान बनाई है। उनकी फिल्में कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और विदेशी दर्शकों के बीच भी खूब सराही गई हैं। उनकी कहानियों में भावनाओं की गहराई, शानदार विजुअल्स और यादगार म्यूजिक देखने को मिलता है, जो भारतीय सिनेमा की असली ताकत को दर्शाता है।

एक निर्देशक से कहीं ज्यादा हैं भंसाली

अपको बता दें, भंसाली सिर्फ एक डायरेक्टर नहीं हैं। वह प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर, एडिटर और म्यूजिक कंपोज़र भी हैं। उन्हें अब तक सात नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं और साल 2015 में उन्हें पद्म श्री से भी नवाजा गया था। उन्होंने 1996 में ‘खामोशी: द म्यूज़िकल’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई।
2005 में आई ‘ब्लैक’ के लिए उन्हें हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला। ‘सांवरिया’, ‘गुजारिश’, ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े विज़नरी डायरेक्टर्स में शामिल कर दिया।

OTT से म्यूजिक तक, हर फील्ड में एक्टिव

साल 2022 में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता के बाद भंसाली ने 2024 में अपना म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में डायरेक्टर की एंट्री?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर संजय लीला भंसाली इस झांकी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्देशक होंगे। हालांकि, इस खबर पर अभी भंसाली या उनकी टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली इन दिनों आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं, जो 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कुल मिलाकर, अगर यह झांकी साकार होती है तो यह न सिर्फ संजय लीला भंसाली, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल होगा।

और पढ़ें: Deepika Padukone Net Worth: दीपिका पादुकोण के पास हैं करोड़ों की प्रॉपर्टीज और लग्जरी कारें, नेटवर्थ सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds